Breaking News

Sunday, November 24, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 187

गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक का पैर कटकर 20 फीट दूर गिरा

हादसा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज गेट के सामने हुआ। पुलिस के अनुसार नशे में धूत कार सवार ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी फिर अनियंत्रित होकर आगे चल रही बोलेनो से टकरा गई। इस दौरान हादसे में बाइक पर सवार एक युवक का पैर घुटने से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा। कार चालक समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक का पैर कटकर 20 फीट दूर गिरा

बीआरडी मेडिकल कालेज गेट के सामने ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे युवक का एक पैर घुटने से अलग होकर 20 फिट दूर जा गिरा। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को बीआरडी में भर्ती कराया। उधर, घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही बलेनो से टकरा गई। कार चालक समेत तीन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार कार चालक नशे में था। कुशीनगर के विशुनपुरा नौगावां के विजय प्रताप ओझा भाई के साथ राप्तीनगर में भोजनवाला रेस्टोरेंट चलाते हैं। मंगलवार की रात विजय 12.15 बजे कुशीनगर के अहिरौली भलुआ टोला बेलहिया के कर्मचारी राजकुमार के साथ मेडिकल कालेज दवा लेने के लिए बाइक से गए थे। दवा लेने के बाद वह राप्तीनगर की तरफ बाइक मोड़ ही रहे थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार ने टक्कर मार दिया। बुधवार को विजय के स्वजन बीआरडी से निकालकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए।

जन्मदिन की पार्टी मनाकर आ रहे थे कार चालक
उधर, कार चालकों के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिपराइच क्षेत्र के एक रिसार्ट में जन्मदिन की पार्टी मनाकर ब्रेजा व बलेनो से शहर की तरफ लौट रहे थे। गुलरिहा पुलिस दोनों कार को कब्जे में लेने के साथ ही ब्रेजा चालक देवरिया भलुअनी के अभिनव यादव, देवरिया खुखुन्दू के विनीत यादव और देवरिया कोतवाली के प्रिंस राय को हिरासत में ले लिया है। इसमें विनीत और प्रिंस पादरी बाजार के शास्त्री चौक पर रहते हैं। बलेनो में एक महिला और युवक बैठे थे। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी जा रही है। इसके बाद आरोपितों पर केस दर्ज किया जाएगा।

जिले में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु, छात्रा समेत दो घायल
सड़क हादसे में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई। वहीं छात्रा समेत दो घायल हैं। इसमें एक की हालत गंभीर है। पिपरौली संवाददाता के अनुसार गीडा के बरहुआ के पास डबल डेकर बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों की पहचान संतकबीरनगर के अमरनाथ यादव और खजनी डोढ़ो के ज्ञान दत्त के रूप में हुई। मंगलवार को यह दोनों बाइक से गोरखपुर आए थे। काम समाप्त होने के बाद संतकबीरनगर जा रहे थे। बरहुआ के पास पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दिया। इसमें अमरनाथ की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बेटे अंकित यादव की तहरीर पर पुलिस ने डबल डेकर बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।

चिलुआताल संवाददाता के अनुसार बरगदवा चौराहे से उत्तर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात वाहन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गयी। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी संजय मिश्र के अनुसार युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वह गेंहुआ रंग का है। नीले रंग का सफेद धारी का फुल शर्ट और नीले रंग का लोअर पहना है।

कुई बाजार संवाददाता के अनुसार सिकरीगंज के भूमिधर तिराहे पर डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार दसवीं की छात्रा घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने छात्रा को निजी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। लोगों का कहना है कि सिक्स लेन निर्माण में चल रहे डंपरों की ठोकर से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बुधवार को भूमिधर इंटर कालेज की छुट्टी होने पर छात्र-छात्राएं बाहर निकले थे। इसी बीच डंपर ने छात्रा को टक्कर मार दिया, उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...