गोरखपुर: आतंकी सुमैरा के संपर्क में आकर जिहादी बना दीनी बातें करने वाला तारिक, पूछताछ में खुला खतरनाक मंसूबों का राज
गोरखपुर का रहने वाला तारिक अतहर बचपन से ही दीनी बातें करता था। वह गुजरात में पकड़ी गई सुमैरा बानू के संपर्क में आने के बाद से जिहादी हो गया। आइएसकेपी से जुड़े होने की जानकारी होने से उसके पिता अवाक हैं। वह शहर के ही एक स्कूल में शिक्षक हैं। मोटा होने की वजह से मोहल्ले के लोग तारिक को मोटू नाम से भी बुलाते थे।
गोरखपुर इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) के देशव्यापी नेटवर्क से जुड़ा मोहम्मद तारिक अतहर उर्फ मोटू बचपन से ही दीनी बातें करता था। गुजरात में पकड़ी गई आतंकी सुमैरा बानू के संपर्क में आने के बाद जिहादी हो गया। एटीएस की जांच में पता चला कि उसके इरादे बेहद खतरनाक थे। अपने नेटवर्क से वह गोरखपुर व आसपास के जिलों के युवाओं को जोड़ रहा था। जिनका ब्रेनवाश करने के बाद उत्तर प्रदेश में नया संगठन खड़ा कर जिहाद के लिए तैयार लोगों को देश से बाहर ले जाने की योजना बना रहा था।
बेटे के करतूत से अवाक हैं शिक्षक पिता व परिवार
खूनीपुर में अंजुमन स्कूल के पास रहने वाले मोहम्मद तारिक अतहर के पिता शकील अतहर अंसार स्कूल में शिक्षक हैं। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा है। परिवार व मोहल्ले के लोग बता रहे हैं कि बचपन से ही तारिक दीनी बातें करता था। सबको अच्छे से रहने की सीख देता था। मोटा होने की वजह से लोग उसे मोटू के नाम से भी बुलाते थे। इंटरनेट के जरिये वह गुजरात के पोरबंदर में रहने वाली सुमैरा बानू के संपर्क में आया। उससे बातचीत शुरू होने के बाद प्रभावित होकर तारिक अतहर जिहादी बन गया और उत्तर प्रदेश में इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्रोविंस (आइएसकेपी) का नया माड्यूल खड़ा करने में जुट गया।
सुमैरा व उसके साथियों के पकड़े जाने पर गुजरात एटीएस ने सर्विलांस के जरिये छानबीन शुरू की तो तारिक का नाम सामने आया। एटीएस ने उसे पकड़ा तो परिवार के लोग आवाक रह गए। शुक्रवार को एटीएस ने तारिक को जेल भेज दिया, लेकिन उससे जुड़े लोगों की निगरानी चल रही है।
टेलीग्राम के जरिये भेजता था संदेश
तारिक ने टेलीग्राम पर युवकों का ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप में आइएसआइएस के आतंकियों के जिहादी लेख को पोस्ट करने के साथ ही उनका ब्रेनवाश कर रहा था। एटीएस की जांच में गोरखपुर के रहने वाले एजाज व अदनान का भी नाम सामने आया है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं आतंकी
- 2013 में हिजबुल से जुड़ा आतंकी लियाकत अली शाह पकड़ा,जो स्टेशन रोड के होटल में रुका था।
- 2015 में जाली नोट के धंधे से जुड़े डा. समीर, महबूब अली उर्फ शेरू व इनसे जुड़े कई एजेंट पकड़े गए।
- 2020 में एटीएस ने शहर में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था।
तारिक से पूछताछ में एटीएस को मिली यह अहम जानकारी
- यूपी में आइएसकेपी का माड्यूल तैयार कर रहा था।
- गुजरात में पकड़ी गई आतंकी सुमैरा बानू के संपर्क में था।
- मुहम्मद तारिक अतहर आइएसआइएस आतंकी व उनकी बंदूकों से प्रभावित था।
- वह अबु बकर अल बगदादी के वीडियो देखता है, जिनसे प्रभावित होकर मुजाहिद बना।
- भारत में जिहाद कर शरिया कानून लागू करना चाहता है।
- आइएसआइएस व उससे जुड़े आतंकियों अपना आदर्श मानता था।
- आतंकी संगठन की विचारधारा से जोड़ने के लिए युवकों का ग्रुप बनाया था।
- मैसेज व लेख भेजकर युवकों को जिहाद के लिए तैयार करता था।
- टेलीग्राम के जरिये देश विरोधी कंटेन्ट डाउनलोड करके पढ़ता और शेयर करता।
- आइएसआइएस के मुजाहिद अबु सईद अल ब्रितानी, अल अदनानी के लेख से प्रभावित था।
- जिहाद के लिए युवकों को देश से बाहर ले जाने की तैयारी कर रहा था व अन्य जानकारी।