नहीं रहीं बिग बी की ऑनस्क्रीन बेगम: ‘गुलाबो सिताबो’ की एक्ट्रेस फारुख जाफर का 89वें साल की उम्र में निधन
हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा फर्रुख जाफर (89) का शुक्रवार को यहाँ लखनऊ में निधन हो गया | फर्रुख ने रेखा अभिनीत 'उमराव जान' से लेकर अमिताभ बच्चन अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' तक में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया था |
हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा फर्रुख जाफर (89) का शुक्रवार को यहाँ लखनऊ में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया | फर्रुख ने रेखा अभिनीत 'उमराव जान' से लेकर अमिताभ बच्चन अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' तक में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया था | इस बात की जानकारी उनके पोते शाज अहमद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। शाज अहमद के मुताबिक, शनिवार को ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
शाज अहमद ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "मेरी दादी और स्वतंत्रता सेनानी पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और अनुभवी एक्ट्रेस फारुख जाफर का आज शाम 7 बजे लखनऊ में निधन हो गया।" फारुख की बड़ी बेटी मेहरू जाफर ने कहा कि उनकी मां की तबीयत खराब थी और उन्हें इस महीने की शुरुआत में सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
4 अक्टूबर को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
महरू जाफर ने कहा, "मां को सांस लेने में तकलीफ के कारण 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनके फेफड़े उन्हें दी गई ऑक्सीजन नहीं ले पा रहे थे। शाम को करीब 7 बजे उनका निधन हो गया।''
'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ की पत्नी बनी थीं फारुख
फारुख जाफर ने 2020 में रिलीज हुई 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। उनके कैरेक्टर का नाम फातिमा बेगम था। वहीं अमिताभ के किरदार का नाम मिर्जा था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में नजर आए थे। फारुख जाफर ने 'गुलाबो सिताबो' से पहले शाहरुख की 'स्वदेश' और रेखा की 'उमराव जान' भी की थी।
'गुलाबो सिताबो' की स्क्रीन राइटर ने जताया शोक
'गुलाबो सिताबो' की स्क्रीन राइटर जूही चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर फारुख जफर की एक फोटो शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''बेगम गईं। ना आप जैसा कोई था और ना होगा। आपका दिल से शुक्रिया, जो आपने हमको अपने से रिश्ता जोड़ने की इजाजत दी। अब अल्लाह की दुनिया में हिफाजत से रहिएगा।''