बाराबंकी: हाईवे समेत शहर के आधा दर्जन रास्ते तीसरे दिन भी बंद
शहर से गुजरे अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर यातायात लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। पटेल तिराहे से लखपेड़ाबाग और जमुरिया नाला की तरफ जलभराव तो है ही, साथ ही नाले का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है।
राजकमल रोड से कमरिया बाग अभय नगर होते हुए देवा रोड तक आई सड़क पर भी यातायात बंद है। क्योंकि यंग स्ट्रीम स्कूल के पास नाला का पानी पुल के ऊपर से बहने के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है और पुल के बगल गड्ढा हो गया है। इससे प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वृंदावन कॉलोनी, कोठीडीह, उज्जवल नगर की मुख्य सड़कों पर पानी भरा होने से आवागमन बंद है। पुलिस ने आवागमन के लिए बसों को भी कचेहरी मार्ग से जाने की अनुमति दी है। हाईवे से नवीगंज जाने वाला मार्ग बंद है। नाका सतरिख चौराहा, रामनगर तिराहा, असेनी मोड़, चौपुला बाईपास, सोमैया चौकी के पास से डायवर्जन कराया जा रहा है।
जाम में फंसे लोग
शहर में जगह-जगह जलभराव होने के कारण अधिकांश मार्गों पर आवागमन प्रभावित है। एक से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देवा रोड की ओर से आने और जाने वालों को पुलिस लाइन चौराहे होते हुए छाया की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर दिन में कई बार जाम लगा। नाका चौराहा जाने के लिए लोग छाया चौराहा से धनोखर होकर जा रहे हैं इससे धनोखर चौराहा पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।
इधर से होकर जाएं
पटेल तिराहा के पास जमुरिहा नाला का पानी रास्ते पर भरा है। सुरक्षा को लेकर इस रास्ते से आवागमन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में नाका की तरफ जाने के लिए छाया चौराहा से धनोखर होते हुए जा सकते हैं। या फिर आवास विकास से जयहिंद स्कूल होते हुए पायनियर चौराहा पहुंचे फिर यहां से लखपेड़ाबाग चौराहे से होकर भी नाका जा सकते हैं।