Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 334

ये हैं एलोवेरा और आंवला से बने हुए 5 जूस, स्किन को बनाते हैं ग्लोइंग और बालों को मजबूत

ये Juice For Skin एलोवेरा और आंवला से बना हुआ है। इनके सेवन से आपकी स्किन बेहतर होती है साथ ही मेटाबॉलिज्म भी अच्छा हो सकता है। इन्हें बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

ये हैं एलोवेरा और आंवला से बने हुए 5 जूस, स्किन को बनाते हैं ग्लोइंग और बालों को मजबूत

नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने हुए जूस का सेवन करने से आपको कई सेहत संबंधी फायदे मिल सकते हैं। इन्हें आपके स्किन और हेयर हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए काफी मददगार माना जाता है। यहां पर हम आपके लिए आंवला और एलोवेरा जैसे नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने हुए 5 Juice for Glowing Skin लेकर आए हैं। यह स्किन क्वालिटी को बेहतर करके आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

इनके इस्तेमाल से मेटाबॉलिज्म बेहतर हो सकता है और चेहरे पर आने वाले कील मुंहासे भी कम हो सकते हैं। इन जूस के सेवन से आपके बाल भी ज्यादा काले घने और मोटे हो सकते हैं। इन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में भी काफी मददगार माना जाता है।

Kapiva Aloe Vera + Amla Juice (2L) :
यह एलोवेरा और आंवला से बने हुए जूस का 2 लीटर वाला पैक है। यहां पर आपको 1-1 लीटर के दोनों जूस मिल रहे हैं। इनके सेवन से आपकी त्वचा ग्लोइंग बन सकती है और आपको खूबसूरत लोग मिल सकता है। इन्हें चेहरे पर मौजूद कील मुहांसों को कम करने में भी काफी मददगार माना जाता है। इन जूस को कोल्ड प्रेस्ड प्रोसेस से तैयार किया गया है ताकि इनके न्यूट्रिएंट्स बरकरार रहे हैं।


Baidyanath Vansaar Aloe Vera Juice:
यह बिना एडेड शुगर के साथ आने वाला एलोवेरा जूस है। इसे स्किन को ग्लोइंग और बालों हेल्दी बनाने में काफी मददगार माना जाता है। कंपनी के मुताबिक यह जूस पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। इसके सेवन से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम भी बेहतर हो सकता है और कॉन्स्टिपेशन जैसी दिक्कत में राहत मिल सकती है। इसका सेवन महिला और पुरुष दोनों के द्वारा खाली पेट किया जा सकता है। 


SYLVAN Karela Jamun Juice with Neem1L :
यह जामुन और नीम से बना हुआ जूस है। इससे आपको कई सेहत संबंधी फायदे मिलते हैं। ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार माना जाता है और स्किन क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। यह जूस डायबिटीज पेशेंट के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए रोजाना सेवन से आपको वेट मैनेजमेंट में भी काफी मदद मिल सकती है।


Vitro Healthy Amla and Aloe Vera Juice Combo :
यह 100% प्रतिशत नेचुरल बनारसी आंवला से बना हुआ जूस है। इसे खासतौर पर स्किन क्वालिटी को बेहतर बनाने में काफी मददगार माना जाता है। यह विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बना सकता है। इस Amazon Amla Juice के सेवन से आपकी हेयर ग्रोथ बेहतर हो सकती है। यहां पर आपको एलोवेरा और आंवला जूस का कॉम्बो मिल रहा है।


Herbal Care | SHPL | Red Aloe Vera Juice :
ये 1 लीटर के पैक में आने वाला रेड एलो वेरा जूस है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह आपकी स्किन और हेयर को रिपेयर करने में काफी मददगार माना जाता है। रेड एलो वेरा में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्किन को बेहतर बनाने में काफी असरकारक माना जाता है। यह गम इन्फ्लामेशन को रोकने में भी मदद कर सकता है।


Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...