Breaking News

Monday, November 11, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 78

हिमाचल: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लगा 11 किलोमीटर लंबा जाम, होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल

हिमाचल में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। मंडी में बादल फटने से स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। नदियों-नालों के पास बसे गांवों में पानी घुस चुका है। मौसम विभाग ने छह जिलों चंबा कांगड़ा कुल्लू शिमला सिरमौर व मंडी में आज भारी वर्षा के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की है

हिमाचल: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लगा 11 किलोमीटर  लंबा जाम, होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश आफत लेकर आई है। पूरे राज्य में तबाही का मंजर है। हर तरफ पानी और चट्टानों का मलबा नजर आ रहा है। नदियां-नाले उफान पर हैं और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह भूस्खलन  से सड़कें बाधित हैं। कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी ब्लॉक हो गए हैं। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 18 घंटों से बंद है। कुल्लू-मंडी हाईवे पर भी भारी जाम लगा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाईवे को दोनों ओर 11 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। होटलों में कमरे भी उपलब्ध नहीं हैं। लोगों को ये भी नहीं मालूम की उन्हें और कितना इंतजार करना पड़ेगा।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को बहाल करने के लिए पत्थर विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया गया कि कुल्लू-मंडी हाईवे को खुलने में अभी सात से आठ घंटे का वक्त और लग सकता है।

मंडी में फंसे सैकड़ों यात्री
हिमाचल के मंडी  में सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। मंडी जिला पुलिस के डीएसपी पधर संजीव सूद ने एएनआई को बताया, "पराशर झील (Parashar Lake) के पास मंडी जिले के बागीपुल क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई है, जिससे मंडी पराशर रोड पर बागीपुल के पास पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।"

IIT मंडी व पर्यटन स्थल पराशर का संपर्क कटा
मंडी कमांद कटौला, बजौरा मार्ग घोड़ा फार्म के पास भूस्खलन से अवरुद्ध है। मार्ग बंद होने से कई वाहन जगह जगह फंसे हुए हैं। आईआईटी मंडी (IIT Mandi) का संपर्क कटा हुआ है। प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल पराशर को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद है। बागीनाला के पास रविवार शाम बादल फटने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हम कल शाम से फंसे हैं'
फंसे हुए यात्रियों में एक प्रशान ने एएनआई को बताया, "हम कल शाम से परेशान हैं क्योंकि सड़क बंद होने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है और औट और छह मील में सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। चंडीगढ़ से मंडी शहर तक जाम की स्थिति बनी हुई है।"

भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के कई हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हुई है। कांगड़ा के धर्मशाला में 106.6 मिमी बारिश हुई. इसके बाद कटौला में 74.5 मिमी, गोहर में 67 मिमी, मंडी में 56.4 मिमी, पोंटा साहिब में 43 मिमी और पालमपुर में 32.2 मिमी बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ, आज छह जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर व मंडी में भारी वर्षा के कारण बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...