IPL 2022 Final: गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ पहुंचे फाइनल मैच देखने, स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ पहुंचे हैं।
IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ पहुंचे हैं। अमित शाह के अलावा स्टेडियम में बॉलीवुड सितारे भी मौजूद हैं।
गृहमंत्री पहुंचे फाइनल मैच देखने
फाइनल मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं। गृहमंत्री अमित शाह को स्टेडियम में देखने ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया। फैंस ने स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। अमित शाह ने खिलाड़ियों को विक्ट्री साइन भी दिखाया। अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां करीब 1 लाख 2500 दर्शक बैठ सकते हैं।
कमाल किया कप्तान पांड्या
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इन गेंदबाजों की बदौलत ही गुजरात ने राजस्थान को कम स्कोर पर रोक दिया।