बाराबंकी: प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, पत्नी भी गिरफ्तार
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व युवक अजय शुक्ला की हत्या भूमि विवाद में नहीं हुई थी, बल्कि स्वयं उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। हिरासत में लिए गए पांच लोगों को पुलिस ने निर्दोष पाते हुए रिहा कर दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। बताया कि असंद्रा थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजरे सूपामऊ गांव का अजय कुमार शुक्ला बीते 17 दिसंबर को लापता हो गया था। पत्नी संतोष कुमारी ने असंद्रा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन 19 दिसंबर को रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्रताप पुरवा के पास जंगल में अजय का शव मिला। इसके बाद पत्नी ने गांव के रामसागर रावत समेत पांच के विरुद्ध शक के आधार पर हत्या का केस दर्ज कराया। खुलासे के लिए असंद्रा पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस टीम जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोष कुमारी व महमूदपुर गांव के नीरज कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता लगा कि उसके संतोष से अवैध संबंध थे। अजय नशे का आदी था और उस पर 15 लाख रुपये का कर्ज था। नीरज ने अजय से दोस्ती बना ली थी और उसके घर आता जाता था। इस दौरान दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी पति अजय व बच्चों को हो गई। पति को रास्ते से हटाने के लिए संतोष कुमारी ने अपने प्रेमी नीरज के साथ योजना बनाई। नीरज ने गड़े धन का लालच देकर नौ दिसंबर को हत्या की योजना बनाई, लेकिन कुछ नहीं हो सका। 17 दिसंबर को दोबारा नीरज ने अजय को देवीगंज चौराहे पर बुलाया। योजना के अनुसार संतोष कुमारी ने अजय का फोन घर पर ही रखवा लिया, जिससे उसकी लोकेशन का पता न चल सके। नीरज अजय को उसी की बाइक से रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्रतापपुरवा के पास जंगल में ले गया और हेलमेट व चाकू से हमला कर अजय की हत्या कर दी।
नौ बच्चे बेसहारा
जेल भेजे गए नीरज के चार बच्चे हैं तो संतोष कुमारी के भी पांच संतान हैं। असंद्रा के एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिन पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया गया उनसे मृतक का भूमि विवाद था।