आज का मुकाबला डी वाय पाटील स्टेडियम मेंसनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। गुजरात ने अभी तक इस सीजन में अपने तीनों शुरूआती मुकाबले जीतें हैं उसने पहले मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद उसने दिल्ली और पंजाब को भी मात दी है. वही हैदराबाद को अपनी जीत चेन्नई के खिलाफ नसीब हुई है। ऐसे में गुजरात अपनी जीत लहर बनाये रखने की पूरी कोशिस करेगी।
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
आज का मुकाबला डी वाय पाटील में खेला जाएगा। डी वाय पाटील स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलती है। ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है ये मुकाबला रात में होगा, इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. जिस वजह से टीम यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी.
दोनों टीमों में कौन-कौन से हैं खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जेनसन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, ग्लेन फिलिप्स, विष्णु विनोद, फजलहक फारूखी और टी.नटराजन।
गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।
गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहा है. गिल शानदार फॉर्म में हैं. पिछले मैच में जीत के बाद हार्दिक पंड्या इस बार भी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वही सनराइजर्स हैदराबाद बात करें तो चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहेगी.