Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 205

ओवैसी ने किया फोन और 'सर तन से जुदा' नारे लगाने वाले छूटे, शुक्रिया कहते दिखा एक युवक

ओवैसी ने कहा कि एक मामले में पुलिस ने अनुपातहीन बल प्रयोग किया और एक घर में घुसकर पांच युवकों को हिरासत में लिया। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें मेरे प्रतिनिधित्व पर रिहा कर दिया गया है। मैंने अपने नगरसेवकों से युवाओं को घर वापस छोड़ने के लिए कहा।'

ओवैसी ने किया फोन और 'सर तन से जुदा' नारे लगाने वाले छूटे, शुक्रिया कहते दिखा एक युवक

हैदराबाद में बीजेपी विधायक राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद बुधवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। जिसके चलते पुराने शहर में मंगलवार की रात तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। वहीं गुरुवार को भी तनाव देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं पुलिस हिरासत से पांच युवकों को छुड़वाने के मामले में विवाद शुरू हो गया है। रहा जा रहा है कि ओवैसी ने अपने प्रभाव का प्रयोग करके पांच युवकों को हिरासत से छुड़वाया जिन्होंने पत्थरहबाजी की थी और सिर तन से जुदा नारे लगाने वाली भीड़ में शामिल थे।

बुधवार को कुछ स्थानों पर विरोध हिंसक हो गया, सड़कों पर टायर जलाए, तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर और नारेबाजी करते हुए ऐतिहासिक चारमीनार, मदीना सर्कल, बरकास, चंद्रयानगुट्टा, चंचलगुडा, सिटी कॉलेज, अफजलगंज और अन्य इलाकों में जमा हो गए।

आरोपी ने ओवैसी को कहा, शुक्रिया
आरोप है कि बुधवार को पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया। देर रात ओवैसी ने उन्हें छुड़वा लिया। बाहर आए युवकों में से एक ने फोन पर ओवैसी से बात की। इस दौरान उसने ओवैसी को धन्यवाद दिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक से ओवैसी कह रहे हैं कि लतीफ, इरफान, एहतेशाम भी हैं? बुरा हुआ। मुजफ्फर पार्षद को भेजा था। युवक कहता है हां वह आए थे। बहुत-बहुत शुक्रिया। ओवैसी कहते हैं घर जाओ सब परेशान होंगे। घर पर जाकर आराम करिए।

घर से उठाए गए थे 5 युवक
बुधवार को देर रात साउथ जोन में प्रदर्शन शुरू हुआ था। अल्लाह हू अकबर, सिर तन से जुदा...सिर तन से जुदा.. नारे लगाए गए। भीड़ से पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान एक घर का दरवाजा तोड़कर पांच युवकों को हिरासत में लिया गया था।

ओवैसी के नेता जुटे रहे
ओवैसी ने ट्वीट किया कि एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पार्टी पार्षद स्थिति को ठीक करने के लिए पूरी रात काम कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा, 'डीसीपी साउथ को मेरे प्रतिनिधित्व पर, शाह अली बांदा और आशा टॉकीज के 90 विरोध करने वाले युवाओं को रिहा कर दिया गया है। एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और हमारे नगरसेवक पूरी रात स्थिति को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके संपर्क में रहा हूं।'

ओवैसी ने कहा कि एक मामले में पुलिस ने अनुपातहीन बल प्रयोग किया और एक घर में घुसकर पांच युवकों को हिरासत में लिया। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें मेरे प्रतिनिधित्व पर रिहा कर दिया गया है। मैंने अपने नगरसेवकों से युवाओं को घर वापस छोड़ने के लिए कहा।'

'हैदराबाद मेरा घर'
भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भगवा पार्टी के नेता के कथित नफरत भरे भाषण का सीधा नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति राजा सिंह के अभद्र भाषा का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए। मैं शांति बनाए रखने की अपनी अपील भी दोहराता हूं। हैदराबाद हमारा घर है, इसे सांप्रदायिकता का शिकार नहीं होना चाहिए।

राजा सिंह को जमानत मिलने का विरोध
मंगलहाट पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद राजा सिंह को मंगलवार शाम शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजा सिंह के खिलाफ पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों और इससे जुड़े वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने के खिलाफ सोमवार रात बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था। उन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था।

10 दिनों में बीजेपी ने मांगा है जवाब
विधायक के खिलाफ हैदराबाद और अन्य जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में भी मामले दर्ज किए गए हैं। राजा सिंह के समर्थक और प्रदर्शनकारी नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट में जमा हो गए थे, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। बीजेपी ने मंगलवार को राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया और उनसे 10 दिनों में जवाब मांगा कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...