"मैं गलत नहीं मजबूर थी... अब कर लेना बेइज्जत", नर्सिंग की छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान
धरीपुरवा में नर्सिंग की एक छात्रा ने उससे ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र के मौसा के एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर मौसा ने उसके खिलाफ साइबर सेल में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई और शनिवार सुबह छात्रा के घर रुपये लेने पहुंच गए। इससे क्षुब्ध छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस टीम को एक सुसाइड नोट मिला है।
धरीपुरवा में नर्सिंग की एक छात्रा ने उससे ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र के मौसा के एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर मौसा ने उसके खिलाफ साइबर सेल में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई और शनिवार सुबह छात्रा के घर रुपये लेने पहुंच गए।
इससे क्षुब्ध छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस व फोरेंसिक टीम की जांच में दो पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार छात्र की मौसी को ठहराया है। पुलिस जांच कर रही है।
धरीपुरवा निवासी 27 वर्षीय निशा राजपूत एक कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थी। मूंगफली व्यापारी भाई मनीष ने बताया कि बहन शेयर मार्केट का काम करती थी और घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। उससे पढ़ने वाले आठवीं के छात्र के मौसी-मौसा ने आरोप लगाया कि निशा ने छात्र को डरा-धमकाकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और उससे गुरुवार शाम एटीएम से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए।
साइबर सेल में दर्ज कराई थी शिकायत
उन्होंने शुक्रवार को साइबर सेल में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जब इसकी जानकारी निशा को हुई तो वह शुक्रवार को खुद घर आई और शनिवार सुबह रुपये देने की बात कहकर चली गई थी। शनिवार सुबह छात्र के साथ उसके मौसी-मौसा निशा के घर पहुंचे और भाई मनीष को बताया।
घर पर निशा के न होने पर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मनीष ने आनलाइन 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। मनीष ने बताया कि इसके बाद जब निशा को ढूंढा गया तो भाई मुकेश के कमरे में निशा का शव फंदे से लटक रहा था। निशा के भाई ने बताया कि बहन का शेयर मार्केट का काम पसंद न होने पर उसका मोबाइल कई दिन पहले ले लिया था।
मुझे माफ कर दो पापा, पैसे की कमी से मैंने मां को खोया...
सुसाइड नोट में छात्र की मौसी का नाम लेकर लिखा कि किसी और को फंसाने की कोशिश मत करो, जो हुआ गलती से हुआ है। इन्होंने मुझे टार्चर करके पैसे वापस करने का वीडियो बनवाया। मैं निशा राजपूत अपने होश हवास में यह बताती हूं। तुमने उस लड़के की बात नहीं सुनी। उसने ही कहा था। एटीएम का पिन भी बताया और कहा मैम पैसे निकालो।
तुम्हारी वजह से आज मुझे सब छोड़ना पड़ रहा है। मैं गलत नहीं हूं सिर्फ मजबूर थी। तुम सब ने मजाक बना दिया। मैं जा रही हूं। अब तुम मुझे बेइज्जत कर लेना। तुम एक लड़की हो मुझे जानती थी, उसके बाद भी ऐसा कहा। पापा मुझे माफ कर दो। मेरी गलत नहीं थी। बस जिस पैसे की कमी से मैंने मां को खो दिया। तुम्हें तकलीफ में नहीं देखना चाहती थी। इसलिए जल्दी पैसे कमाने के लिए तरीका आप सबके लिए गलत था।