बाराबंकी: व्यवसायी के खाते में 1.23 करोड़ का अवैध लेनदेन, मुकदमा
ऋण दिलाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने जैदपुर के आईसीआईसीआई बैंक में खाला खुलावाया। उसे ऋण तो नहीं मिला, मगर चार दिन में इसी खाते में 200 बार में 1.23 करोड़ रुपये का लेनदेन कर लिया गया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कटरा गांव के एक कपड़ा व्यवसायी को ऋण दिलाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने जैदपुर के आईसीआईसीआई बैंक में खाला खुलावाया। उसे ऋण तो नहीं मिला, मगर चार दिन में इसी खाते में 200 बार में 1.23 करोड़ रुपये का लेनदेन कर लिया गया। नए खाते में इतना बड़ा लेनदेन देखकर बैंक अधिकारी दंग रह गए। आननफानन व्यवसायी से तहरीर लेकर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
रामपुर कटरा गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी अबू शहमा अंसारी के अनुसार बीती 17 नवंबर को उसके एक परिचित शाह हसन से पता चला कि एक व्यक्ति बैंक से तीन-चार दिनों के अंदर ही ऋण मंजूर करा देता है। झांसे में आकर अबू ने उस व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर व अन्य कागजात दे दिए। अगले दिन 18 नवंबर को अज्ञात नंबर से काॅल आई कि खाता खुल गया है और ऋण स्वीकृत हो रहा है। उसी दिन दो बार मोबाइल पर आई ओटीपी भी पूछ ली।
इस दौरान जैदपुर कस्बा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी नाम व पते की ताकीद करने अबू शहमा अंसारी के घर गए तो सब सही मिला। खाता खुल गया, लेकिन 21 नवंबर की सुबह आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर ने पाया कि अबू शहमा के खाते में 100 बार में एक करोड़ 23 लाख रुपये जमा हुए और 100 बार में निकाल लिए गए। नए खाते में इतना लेनदेन देखकर 21 नवंबर को बैंक मैनेजर अबू शहमा अंसारी के घर रामपुर कटरा पहुंचे।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने न कोई पैसे जमा किए और न ही निकाले। इससे परेशान बैंक अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को पूरी बात बताई। बृहस्पतिवार को आननफानन अबू शहमा को शहर कोतवाली बुलाकर घटनाक्रम की तहरीर ली गई और केस दर्ज किया गया। पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।