Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 107

PM मोदी के कार्यक्रम में बम, भोपाल- उज्जैन पैंसेंजर में धमाका... फांसी की सजा पाने वाले IS आतंकियों के गुनाहों की लंबी लिस्ट

एनआई-एटीएस कोर्ट ने आतंकी संगठन आईएस से जुड़े 7 सदस्यों को फांसी की सजा सुनाई। इन सदस्यों पर देश के साथ युद्ध छेड़ने का आरोप लगा है। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका करने वाले इन आतंकियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बम रखा था।

PM मोदी के कार्यक्रम में बम, भोपाल- उज्जैन पैंसेंजर में धमाका... फांसी की सजा पाने वाले IS आतंकियों के गुनाहों की लंबी लिस्ट

एनआईए/एटीएस के विशेष जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS के सात सदस्यों मो. फैसल, गौस मोहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हसन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। एक अन्य आतंकी मो. आतिफ को उम्रकैद की सजा दी गई है। सात मार्च 2017 की सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में धमाके के बाद यह ग्रुप एजेंसियों के रेडार पर आया था। विशेष जज ने फांसी की सजा पाए अभियुक्तों के अपराध को विरल से विरलतम करार दिया। उन्होंने फांसी की सजा की पुष्टि के लिए मामले की समस्त पत्रावली अविलंब हाई कोर्ट भेजने का आदेश दिया है। इन आतंकियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बम रखने का भी आरोप लगा है।

एटीएस के विशेष वकील एमके सिंह के मुताबिक आठ मार्च 2017 को इस मामले की एफआईआर थाना एटीएस में दर्ज हुई थी। एटीएस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के सदस्य देश में कई स्थानों पर बम ब्लास्ट की योजना बना रहे हैं। एटीएस कानपुर ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक पर मो. फैसल को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 14 मार्च 2017 को मामले की विवेचना एनआईए को सौंप दी गई।

पीएम के कार्यक्रम में भी रखा था बम
आईएसआईएस के कानपुर के खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में ही नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा बम धमाकों की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सबसे बड़ी साजिश ऐशबाग में दशहरे के मौके पर आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बम धमाका करने की थी। 10 नवंबर 2016 को गैंग लीडर आतिफ मुजफ्फर ने गौस मोहम्मद के साथ कार्यक्रमस्थल के पास बम रखा था। बम में धमाका भी हुआ था, लेकिन वह इतना मामूली था कि दशहरे की आतिशबाजी और भीड़ में किसी को पता ही नहीं चला।

आतिफ ने सितंबर 2016 में घाटमपुर रेलवे ट्रैक पर भी एक पाइप बम रखा था, लेकिन वह भी नहीं फटा। दिसंबर 2016 में उन्नाव में आयोजित बरेलवी की बारावफात रैली में आतिफ ने दानिश व सैफुल्ला के साथ पाइप बम रखा था, लेकिन वह भी नहीं फटा था। बाद में गौस मोहम्मद 18 दिसंबर 2016 को उस बम को लेकर लखनऊ आ गया था। लखनऊ में इन लोगों ने 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच नदवा, इमामबाड़ा और बाराबंकी में देवा शरीफ की रेकी की थी। इन लोगों ने सलमान नदवी पर भी हमले की तैयारी थी। भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट से पहले छह मार्च 2017 को आतिफ, दानिश व हुसैन के साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पुष्पक ट्रेन में बम रखने गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कानपुर- उन्नाव ट्रैक पर रखा था बम
एनआईए के विशेष लोक अभियोजक कौशल किशोर शर्मा के मुताबिक अभियुक्तों ने उन्नाव गंगा घाट के पास टेस्ट के लिए एक प्लाट में विस्फोट किया था। जांच में विस्फोटक पदार्थ पीईटीएन की पुष्टि हुई थी। एनआईए की विवेचना में यह भी सामने आया कि अभियुक्तों ने कानपुर-उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखा था। दशहरे के अवसर पर भी जगह-जगह बम रखे थे। सभी अभियुक्त भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता को खंडित करने का प्रयास कर रहे थे।

एटीएस के एनकाउंटर में मारा गया था सैफुल्लाह
इस मामले में सैफुल्लाह के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल हुआ था, लेकिन वह दुबग्गा की हाजी कॉलोनी में यूपी एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 31 अगस्त, 2017 को अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 122, 123 व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 17, 18, 18ए, 18बी, 23, 38 एवं आर्म्स ऐक्ट के साथ ही एक्सप्लोसिव ऐक्ट के तहत भी आरोप पत्र दाखिल हुआ था। इनमें आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश और सैय्यद मीर हुसैन मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट मामले में भी आरोपित हैं।

शिक्षक की हत्या भी की
आतिफ मुजफ्फर ने फैसल व सैफुल्ला के साथ 24 अक्टूबर 2016 को कानपुर के चकेरी में रमेश बिहारी शुक्ला नामक शिक्षक की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी थी कि उन्हें अपने असलहों की टेस्टिंग के साथ विदेशी हैंडलर को यह दिखाना था कि वह किसी को भी मार सकते हैं। इस हत्याकांड का विडियो बनाकर उन लोगों ने अपने विदेशी हैंडलर को भेजा था। इस मामले की जांच भी एनआईए कर रही है। कुछ माह पहले ही इस मामले में यूपी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (तत्कालीन आईजी एटीएस ) का कोर्ट में बयान हुआ था।

पुलिस और एजेंसियों के पास इस हत्याकांड का कोई भी सुराग भी नहीं था। लेकिन सैफुल्ला के एनकाउंटर के बाद बरामद छह पिस्टल में से एक पिस्टल का मिलान शिक्षक को मारी गई गोली के खोखे से हो गया था। जिससे एजेंसियों ने इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ीं। इस मामले में भी जल्द फैसला आ सकता है।

पहले हिजरत की थी तैयारी
सितंबर 2016 से पहले इस ग्रुप की तैयारी हिजरत (माइग्रेशन) की थी। इसके लिए इन लोगों ने देश के कई राज्यों की यात्रा की थी। ये लोग कश्मीर तक गए थे। लेकिन बाद में सीरिया में संघर्ष के चलते इनके विदेशी हैंडलर ने इन्हें इंडिया में ही रहकर आतंकी हमलों की तैयारी और उन्हें अंजाम देने के निर्देश दिए। इसके बाद इन लोगों ने एक के बाद एक कई कोशिशें की बम धमाकों की।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...