एयरफोर्स अग्निवीर वायु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 7.4 लाख आवेदन दर्ज
अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद देशभर के युवाओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया था. बावजूद इसके बड़ी संख्या में युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किए हैं. थल सेना ने भी अग्निवीर भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और नेवी में भी अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं.
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बता दें, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से 05 जुलाई तक हुए. इसके लिए एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं, अब वायुसेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड 7,49,899 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया गया है. इससे पहले तक किसी भी रिक्रूटमेंट साइकिल में अधिकतम आवेदन 6,31,528 दर्ज किए गए थे.
अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) की घोषणा के बाद देशभर के युवाओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया था. बावजूद इसके बड़ी संख्या में युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किए हैं. थल सेना ने भी अग्निवीर भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और नेवी में भी अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं. बता दें कि अग्निपथ स्कीम के तहत किसी भी सेना में उम्मीदवारों को केवल 4 वर्षों के लिए भर्ती किया जाएगा जिसके बाद आवश्यकता होने पर, अधिकतम 25 फीसदी उम्मीदवारों को ही पर्मानेन्ट किया जा सकता है.
इतनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्ते इस प्रकार मिलेंगे.
1: पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते
2: दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
3: तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते
4: चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी. इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी.