Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 218

हैदराबाद हाउस का 'बंद कमरा' नहीं खुला क्रिकेट मैदान... मोदी ने 8 साल में ऐसे बदल डाली 'डिप्लोमेसी'

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का ग्रैंड वेलकम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अल्बनीज ने मैदान का एक चक्कर लगाया और क्रिकेट के दीवाने दोनों मुल्कों के दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के दौरे की शुरुआत इस तरीके कराई है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और अमेरिका के राष्ट्रपति का इसी अंदाज में स्वागत किया था।

हैदराबाद हाउस का 'बंद कमरा' नहीं खुला क्रिकेट मैदान... मोदी ने 8 साल में ऐसे बदल डाली 'डिप्लोमेसी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिखाया कि दो देशों के बीच कूटनीति को कई आयाम हो सकते हैं। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के 75 से क्रिकेट के संबंधों के जरिए अहमआदाबाद से चीन और पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के बीच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में जो गर्मजोशी और जुगलबंदी दिखी तो वह दोनों देशों की मजबूत होते रिश्तों की एक झलक है। ये मोदी स्टाइल है जिसने डिप्लोमेसी को हैदराबाद हाउस के बंद कमरों से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचा दिया। शायद यह मोदी की अगुवाई में भारत वैश्विक ताकत बनने के संकेत हैं कि नौ साल से कम समय में 18 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अहमदाबाद के मेहमान बने हैं। इनमें दुनिया के कई ताकतवर मुल्कों के राष्ट्रध्यक्षों के नाम भी शामिल हैं।

शी जिनपिंग से अल्बनीज तक
2014 अब तक 18 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नई दिल्ली के निकलकर अहमदाबाद पहुंचे हैं। पहले भी विदेशी राष्ट्रध्यक्षों का अहमदाबाद दौरा होता था, लेकिन तब यह दौरा साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्वाजंलि देने तक सीमित था। पीएम मोदी ने डिप्लोमेसी नई चीजों को जोड़ते हुए नए भारत के विविध रंगों को भरने की कोशिश है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम जब अहमदाबाद पहुंचे तो सबसे पहले वह सीधे साबरमती आश्रम गए और महात्मा गांधी काे नमन किया। इसके बाद उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट को देखा और फिर राजभवन जाकर आदिवासी नृत्य और गुजराती संस्कृति के बीच होली खेली। अहमदाबाद में ग्रैंड वेलकम से एंथनी अल्बनीज अभिभूत दिखाई दिए। वे जब राजभवन में होली समारोह में थे तो खुद के मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखे। उन्होंने अगले दिन मैच के दौरान भी पीएम मोदी के साथ सेल्फी और फोटो खींची। इससे पहले जब शीं जिनपिंग अहमदबाद पहुंचे तो उनका भी एक अलग अंदाज में स्वागत हुआ था। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की गूंज पूरी दुनिया में हुई थी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 16 सितंबर, 2014 को अहमदाबाद पहुंचे तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी, 2020 अहमदाबाद में पहुंचे थे और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिलहुए थे। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज का दौरा 9 मार्च, 2023 को हुआ है। ऐसे में आठ से साल भी कम समय में 18 राष्ट्राध्यक्ष अहमदाबाद पहुंचे हैं।

2014 से कौन-कौन राष्ट्राध्यक्ष बने अहमदाबाद के मेहमान



पीपुल कनेक्ट डिप्लोमेसी
गुजरात के वरिष्ठ जपन पाठक कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिप्लोमेसी को हैदराबाद हाउस से बाहर नहीं निकाला है बल्कि डिप्लोमेसी से लोगों को भी जोड़ दिया है। पाठक कहते हैं क्रिकेट टेस्ट मैच तो होना ही था, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के संबंधों के 75 सालों को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता था। एक साल से अधिक लोगों दोनों देशों के पीएम का अभिभावदन किया। खिलाड़ियों की हौसलअफजाई हुई। इसके अलावा दोनों देशों के लोगों के बीच इस दौरे और संबंधों को लेकर चर्चा हुई। सिर्फ दो प्रधानमंत्री नहीं मिले, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच नजदीकी बढ़ी।

सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पीएम का दौरा क्यों, आप देखिए पीएम मोदी ने जी20 की बैठकों को पूरे देश में आयोजित कराया है, ताकि भारत की विविधता और उसकी ताकत का उपयोग किया जा सके। डिप्लोमेसी को लेकर नरेंद्र भाई का अलग विजन है। -जपन पाठक, वरिष्ठ पत्रकार

नई ऊंचाई पहुंचे दोनों देशों के रिश्ते
पीएम मोदी ने सबसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अहमदाबाद में ग्रैंड स्वागत किया था। तब जिनपिंग का दौरा बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था। जिनपिंग के दौरे को छोड़ दें। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई डिप्लोमेसी के तौर-तरीकों फायदा हुआ है। जापान,इजरायल और अमेरिका समेत तमाम अन्य देशों के साथ भारत के संबंध पहले ही अपेक्षा मजबूत हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया का नाम लेने पर क्रिकेट और उच्च शिक्षा दो चीजें हमारे मष्तिस्क में आती हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अहमदाबाद दौरे से क्रिकेट और उच्च शिक्षा दोनों क्षेत्रों में दोनों देश कई कदम आगे बढ़े हैं। गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में दो ऑस्ट्रेलियाई यूनीवर्सिटी के कैंपस खुलेंगे। जहां छात्र बिना विदेश जाए ही पढ़ाई कर पाएंगे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...