माँ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक कागज का पन्ना, जिस पर लिखी है दिल छू लेने वाली कविता...
आज के दौर में हम यह भी देखते हैं कि एक ही कमरे में बैठे कई लोग अपने स्मार्टफोन में बिजी होते हैं, जबकि जिन्हें स्मार्टफोन चलाना नहीं आता वह चुपचाप बैठे होते हैं. सोशल मीडिया पर एक कागज का पन्ना वायरल हो रहा है, जिसमें मां के बारे में लिखा है.
अमूमन, हर दूसरे घर में बड़े-बुजुर्ग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसका सही तरीके यूज कैसे होता है अच्छे से नहीं मालूम होता. घर के बड़े-बुजुर्ग फोन उठाना और कॉल लगाना सीख लेते हैं, लेकिन बाकी के फीचर्स से अनजान होते हैं. आज के दौर में हम यह भी देखते हैं कि एक ही कमरे में बैठे कई लोग अपने स्मार्टफोन में बिजी होते हैं, जबकि जिन्हें स्मार्टफोन चलाना नहीं आता वह चुपचाप बैठे होते हैं. सोशल मीडिया पर एक कागज का पन्ना वायरल हो रहा है, जिसमें मां के बारे में लिखा है, जिसे न तो स्मार्टफोन चलाना आता है और न ही सेल्फी लेना, लेकिन उनकी मासूमियत के बारे में पढ़कर आप इमोशनल हो जाएंगे.
आईएएस अधिकारी का ट्वीट हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि मां के बारे में दिल छू लेने वाली लाइनें लिखी हुई हैं.
तस्वीर में लिखा, 'हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो, ना सेल्फी का शौक है. उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है. जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है. उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है. बिना किसी शिकायत के. जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है.'
यूजर्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
इस पन्ने को पढ़ने के बाद ज्यादातर लोग सहमति जताएंगे कि आज के दौर की मां शायद भी भविष्य में कभी मिले. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस पोस्ट को 7600 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1000 से ज्यादा रीट्वीट किया. एक यूजर ने लिखा, 'इंसान तो क्या देवता भी आंचल में पले तेरे. आज के मोबाइल के दौर में हर किसी को अपने बुजुर्गो का ध्यान रखना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी मां 90, मेरी पोती 03, दोनों एक्टिव, नाचने, कूदने, शरारत में, गजब की स्फूर्ति दोनो में, बस चुगली में टॉप की नंबर 1.'