गोरखपुर: 'निर्दोष को छेड़ा नहीं जाएगा, दोषी को छोड़ेंगे नहीं', बैठक के बाद काफी सख्त दिखाई पड़े ADG
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन केएस प्रताप कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आरके भारद्वाज जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की उपस्थिति में जिले के समस्त क्षेत्राधिकारीगण समस्त प्रभारी निरीक्षकथानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ अलग अलग बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस निर्दोष को छेड़ेगी नहीं पर दोषी को छोड़ेगी भी नहीं।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन केएस प्रताप कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व प्रशासिनक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अपराधिक घटनाओं व पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। इसके अलावा पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस निर्दोष को छेड़ेगी नहीं, पर दोषी को छोड़ेगी भी नहीं।
एडीजी ने पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की उपस्थिति में जिले के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ अलग अलग बैठक की।
पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की
प्रशासनिक अधिकारियों के संग हुई बैठक में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा को सकुशल,निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ की गई बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने को कहा।
महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेने और उसमें त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वांछित आरोपितों, गोतस्करों व असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी पर जोर दिया। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने के लिए निर्देशित किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत में कहा कि माफिया और गैंगस्टर पर कार्यवाही में तेजी लाने का बस्ती पुलिस को निर्देश दिया गया है।