IPL2021: आज फाइनल में CSK vs KKR के बीच महामुकाबला, क्या धोनी 2018 और मोर्गन 2019 के कारनामे को दोहरा पाएंगे ?
महेंद्र सिंह धोनी 2018 में CSK को चैंपियन बना चुके हैं वहीं मॉर्गन 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं , दोनों कप्तान अपने इस कारनामे को एक बार फिर से दोहराना चाहेंगे। आज शाम को 7:00 बजे दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी।
दुबई : IPL-2021 का आखिरी मैच यानी फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के दो दिग्गज कप्तानों के बीच जंग के समान भी है। CSK की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी तीन IPL खिताब के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं। वहीं, KKR के कप्तान ओएन मोर्गन 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपयिन बना चुके हैं। वे उसी तरह की सफलता KKR के साथ भी दोहराना चाहेंगे।
CSK ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी जबकि केकेआर ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली को तीन विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच के साथ ही यह धोनी और मॉर्गन जैसे दो सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के कप्तानों के बीच भी मुकाबला है. सीएसके के लिए फॉफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से बखूबी काम किया है, लेकिन इन्हें अब वरूण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन जैसे केकेआर के स्पिन ट्रियो का सामना करना है.
दुबई की पिच पर बरसेंगे रन
हालांकि, शारजाह की धीमी पिच की तुलना में दुबई की पिच अच्छी है. सीएसके के लिए अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और धोनी मध्य क्रम में फायदेमंद हो सकते हैं. इनके अलावा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी से सीएसके के लिए बेहतर किया है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वे दबाव में आ जाते हैं. दूसरी तरफ केकेआर की टीम है, जिसने आईपीएल के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन से सभी को चकित किया है. कोलकाता के सफल होने का राज युवा खिलाड़ियों का भयमुक्त होकर खेलना भी है.