IPL 2022: आज राजस्थान के सामने मैदान में उतरेगी दिल्ली, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट, ये है संभावित प्लेइंग XI
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 58 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मुकाबले जीतना होंगे।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 58 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष सभी तीनों मुकाबले जीतना होंगे। वहीं संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतना हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी और वो दिल्ली के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दिल्ली को अपने पिछले मैच में सीएसके के हाथों 91 रन की विशाल शिकस्त सहनी पड़ी थी। दिल्ली की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 11मैच खेले है जिसमे से 7 मैचों में जीत हासिल किया है वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक 11 मैच खेले है पर जीत सिर्फ 5 मैचों में मिली है
मौसम का हाल
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शाम में खेला जाना है। यहां काफी गर्मी हो रही है तो खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ेगा। यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है। शाम के समय यह घटना 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। हां, उमस से खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा तो गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण मैच रहने वाला है। यहां हवा 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। बारिश के आसार नहीं है तो तय है कि फैंस को पूरे मैच का आनंद उठाने का मौका मिल सकता है।
पिच रिपोर्ट
डीवाय पाटिल स्टेडियम पर अब आईपीएल 2022 के 17 मैच खेले जा चुके हैं। यहां कोई भी पहले बल्लेबाजी या फील्डिंग करे, उससे फर्क नहीं पड़ता। अब तक जो 17 मैच खेले गए हैं, उसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। 9 मुकाबलों में लक्ष्य का सफल पीछा किया गया। यहां पिछला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जहां जीत का अंतर 52 रन रहा। डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है, लेकिन यहां से बाद में स्पिनरों को भी मदद मिलते हुई देखी गई है। ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रासी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.