IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होंगे आमने-सामने, जाने आज की पिच का हाल
इस सीजन में पहली बार दिल्ली का सामना राजस्थान से होगा. दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 34 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. आईपीएल के इस सीजन में पहली बार दिल्ली का सामना राजस्थान से होगा. दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
दिल्ली ने आईपीएल के इस सीज़न में 6 मैच खेले, जिसमें से 3 मुकाबले जीते. राजस्थान ने भी इस सीज़न में 6 मैच खेले है जिसमें 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है दिल्ली ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की. दूसरी ओर राजस्थान ने अपना आखिरी गेम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 7 रनों से जीत दर्ज की.
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी रही है. ट्रैक पर एक समान उछाल है और छोटी बाउंड्री मैच को हाईस्कोरिंग बना सकता है. बड़े पैमाने पर ओस का असर होगा और दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. सुपर-फास्ट आउटफील्ड के साथ वानखेड़े स्टेडियम में उच्च स्कोरिंग खेल हमेशा रोमांचक होते हैं. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर चेज करने वाली टीमों की जीत का प्रतिशत 60 है.
कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
राजस्थान: जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय