IPL 2022: आज होगा लखनऊ और हैदराबाद के बीच पहला मुक़ाबला
आज शाम 7.30 बजे से डी वाय पाटील स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबला
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 12वां मैच आज शाम 7.30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जहां इस सीजन में लखनऊ ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें से पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मैच में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया भी था।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करे तो ये टीम इस सीजन में अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आज हैदराबाद को इस सीजन के नई नवेली टीम 'लखनऊ' के सामने अपनी जीत का खाता खोलने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
डी वाय पाटील स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को अच्छा उछाल प्राप्त होता हुआ देखने को मिला है। मगर फिर भी बल्लेबाज यहां रन बनाने में सफल रहे हैं। डी वाय पाटील स्टेडियम पर 160-170 रन का स्कोर बनते हुए देखा गया है। हालांकि, पिच से बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों को हीं मदद प्राप्त है। मगर 'ओस' बड़ी भूमिका निभाती हुई नजर आएगी। इसके मद्देनजर टॉस जितने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी। हैदराबाद-लखनऊ के बीच मुकाबला शाम को होगा, जो कि हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों में कौन-कौन से हैं खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान) मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई , क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाई, आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करण शर्मा, काइल मायर्स, एविन लुईस और मयंक यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जेनसन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, ग्लेन फिलिप्स, विष्णु विनोद, फजलहक फारूखी और टी.नटराजन।