हो गई आईपीएल की दो नई टीमों की घोषणा, जानिए किन शहरों पर रखे गए नाम
दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से दो और नई टीमें जुड़ गई हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक 8 टीमों के बीच मुकाबले होते थे. दो नई टीमों के जुड़ने के बाद लीग में अगले साल से 10 टीमें खेलेंगी. आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की घोषणा सोमवार को हुई. जाने कौन सी टीम को किसने खरीदा और कितने में खरीदा
क्रिकेट: बीसीसीआई ने आज यानि सोमवार को आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान किया है. ऑक्शन में अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5600 करोड़ जबकि लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदने में कामयाबी हासिल की.
आईपीएल का अगला सीजन और धमाकेदार होने की उम्मीद है. आईपीएल 2022 में 8 की जगह दस टीमें भाग लेने के लिए तैयार है. आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों को शामिल किया गया है. लंबे समय तक कई कंपनियों ने आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी बनने के लिए बोली लगाई. तकनीकी समिति बिडर्स द्वारा जमा किए गए सभी तकनीकी दस्तावेजों की जांच करने के बाद इस बात का एलान किया. आईपीएल में अब 10 टीमें होने के बाद IPL 2022 में मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
बीसीसीआई को दो नई टीमों से भारी भरकम रकम मिली
बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज दो हजार करोड़ (एक टीम की) रुपये तय की थी। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ने माना था कि एक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है, लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी पर इसका दोगुना रकम मिली है। बीसीसीआई को दो नई टीमों से 12,715 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है
दो नई टीम आने से आईपीएल में क्या-क्या बदलेगा?
अब अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखेंगी। इसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ जाएगा। इससे पहले आठ टीमें खेली थीं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।
दो नई टीमों के आने के बाद अब इसके लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होगा। साथ ही एक-दो दिनों में खिलाड़ियों के रिटेंशन पॉलिसी का भी एलान किया जा सकता है। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो टीमें बढ़ने से 45 से 50 नए खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।
किस फ्रेंचाइजी के लिए किस पार्टी ने लगाई बोली
अहमदाबाद के लिए किसने लगाई बोली: अडाणी ग्रुप, टोरेंट फार्मा और पीई इक्विटी फर्म, सीवीसी कैपिटल्स फर्म
लखनऊ के लिए किसने लगाई बोली: गोयनका ग्रुप, ग्लेजर फैमिली और अरविंदो फार्मा
धोनी के मैनेजर की बोली खारिज की गई
बीसीसीआई ने अरुण पांडे की बोली खारिज कर दी है। वो बोली लगाने के लिए थोड़ी देरी से पहुंचे थे और बोली लगाने से चूक गए। वो रीति स्पोर्ट्स के लिए बोली लगाने पहुंचे थे।
आईपीएल में पहली भी 10 टीमें खेल चुकीं
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल के एक सीजन में दस टीमें खेलेंगी। इससे पहले 2011 में भी दस टीमें खेल चुकी हैं। उस वक्त पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स हिस्सा लेने वाली दो नई टीमें थीं। 2012 में कोच्चि को बैन कर दिया गया था। अगले दो सीजन यानी 2012 और 2013 में नौ टीमों ने हिस्सा लिया था। 2014 में लीग एक बार फिर से आठ टीमों के टूर्नामेंट पर लौट आई थी।
सीवीसी की खासियत
सीवीसी कैपिटल अंतरराष्ट्रीय संघ है, जिसके यूरोप, एशिया और अमेरिका में ऑफिस हैं। इससे पहले वो फॉर्मूला 1 में हितधारक थे। वहीं ला लीग में इन्होंने छोटी हिस्सेदारी ली थी। उनका घर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इन दोनों ग्रुप ने कई अन्य बोलीदाताओं को मात दी। इसमें अडानी ग्रुप और लांसर कैपिटल शामिल थे। दुबई में आज की शाम कुल 12,200 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
आरपीएसजी ग्रुप की खासियत
आरपीएसजी ग्रुप ने पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम का मालिकाना हक हासिल किया था, जिसने सीएसके और आरआर के प्रतिबंधित होने के कारण दो सीजन में हिस्सा लिया था। अब यह ग्रुप लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी स्टेडियम में चला गया है। नवंबर 2018 में इस स्टेडियम को जनता के लिए खोला गया और 50,000 लोगों की दर्शक क्षमता है।