IPL 2022: आज होगा बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला, जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
बैंगलोर और राजस्थान मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुक़ाबले में बेंगलोर ने चार विकेट से जीत हासिल की थी वहीं आज राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 39 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा बेंगलोर और राजस्थान मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों के बीच 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला हुआ था और तब बैंगलोर ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं आज राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इस सीजन में बेंगलोर की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान 7 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
वेदर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला शाम में खेला जाना है जब तापमान घटकर 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा। फिलहाल दिन में यहां 41 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान है। पुणे में आसमान दिन और रात में एकदम साफ रहेंगे तो दर्शकों को पूरे मैच का मजा उठाने का मौका मिलेगा। हालांकि, यहां उमस शाम के समय बढ़कर 54 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा। उमस यहां खिलाड़ियों की एक बार फिर परीक्षा लेगी, खासतौर पर जो टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बाद में बल्लेबाजी करने उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच पर अधिकांश हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है, जो खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेल सकते हैं। गेंदबाजों के लिए भी पिच पर थोड़ी मदद मौजूद है। बाद में यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। मगर पुणे में अब तक आईपीएल 2022 के 6 मैच खेले गए हैं और यहां एक बार 200 से ज्यादा स्कोर बन चुका है। यहां पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जहां स्कोर 170 रन के करीब पहुंचा था। आरसीबी और आरआर की बल्लेबाजी ताकत को देखते हुए यहां आज हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय