MS Dhoni ने CSK-जडेजा के रिश्तों में कैसे भरी मिठास? कप्तानी छिनने से खफा थे जड्डू
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। पहला मैच एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पिछला सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था।
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। पहला मैच एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पिछला सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम अंत में प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर रही। जहां टीम के कप्तानों में बदलाव देखने को मिला।
बता दें कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई ने टीम की कमान सौंप थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। उनके नेतृत्व में टीम ने शुरुआती मुकाबलों में हार झेली। चेन्नई के खराब परफॉर्मेंस के बाद धोनी को सीएसके की कप्तान एक बार फिर सौंपी गई।
ऐसे में जडेजा को बीच में सीजन कप्तानी से हटाने पर फैंस नाराज थे और जडेजा के कैंप छोड़ने के बाद यह चर्चा होने लगी की धोनी और जड्डू और सीएसके के रिश्तों में कुछ अनबन आ गई है। लेकिन कैसे धोनी ने सीएसके और जड्डू की खटास को मिठास में बदला आइए जानते हैं।
MS Dhoni ने रवींद्र जडेजा और CSK के बीच गलतफहमी को किया दूर
दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2023 के लिए सीएसके टीम के कैंप के साथ जुड़ चुके है। पिछले सीजन कप्तानी छीनने के बाद से यह खबरें भी आई थी कि फ्रेंचाइजी जडेजा को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए रिलीज कर सकती है, लेकिन इन सभी बातों पर धोनी (MS Dhoni) की निगाह थी और उन्होंने सूझबूझ के साथ जडेजा संग रिश्तों में सभी गलतफहमी दूर की।
आईपीएल 2023 से पहले खुलासा हुआ कि धोनी ने जडेजा के साथ लंबी बातचीत की और उन्हें समझाया की उनका फ्रेंचाइजी के साथ बने रहने में कामयाबी है। जडेजा ने सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन से बातचीत कर सभी गलतफहमी दूर की।
हाल ही में यह जानकारी क्रिकबज की रिपोर्ट से मिली, जिसमें यह बताया गया कि जडेजा दो वजह से काफी निराश थे। पहला कप्तानी छिनना और दूसरा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाना। गौरतलब है कि जडेजा ने आईपीएल 2022 में कुल 10 मैच खेलते हुए 19 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए और महज 5 विकेट लिए।
IPL 2023 के लिए CSK टीम का स्क्वॉड-
एमएस धोनी (सी), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।