IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को मिली शिकस्त, लखनऊ ने 6 रन से पहना जीत का सेहरा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 रन से जीत मिली। लखनऊ की ये सातवीं जीत इस टूर्नामेंट में है और टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 45वां मैच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 रन से जीत मिली। लखनऊ की ये सातवीं जीत इस टूर्नामेंट में है और टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 189 रन बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई। आखिरी की तीन गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, लेकिन अक्षर पटेल ने रन लिया और फिर आखिरी गेंद पर छक्का उन्होंने जड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा था, जबकि दूसरा विकेट डेविड वार्नर के रूप में खोया। मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली को चौथा झटका ललित यादव के रूप में लगा। ऋषभ पंत 44 रन बनाकर चलते बने। रोवमैन पॉवेल छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, जबकि शार्दुल ठाकुर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। डिकाक 13 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा ने 34 गेंद में 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान केएल राहुल 51 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।