IPL 2022: आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता की टीम पिछले पांच मैच में लगातार हारी है और उसकी कोशिश आज जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने की होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 47 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। कोलकाता की टीम पिछले पांच मैच में लगातार हारी है और उसकी कोशिश आज जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने की होगी। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय 9 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से 6 मैच जीते और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। केकेआर ने मौजूदा आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक तीन मैच खेले, जिसमें से दो में उसे जीत मिली।
मौसम का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला शाम को खेला जाएगा। तब भी खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। दिन में मुंबई का तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रड तक रहने की उम्मीद है। शाम को यह घटकर 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक होगा। हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन जानकारों का मानना है कि मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। हां, खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ सकता है क्योंकि यहां नमी 70 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। हवा भी 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। एक बात तो साफ है कि गेंदबाजों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रही है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में देखने को मिला कि यहां गेंद थोड़ा रुककर आ रही है तो 150 का स्कोर भी फाइटिंग टोटल माना जा रहा है। मौजूदा आईपीएल के 12 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए, जहां अधिकांश हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। यहां पिछला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमें स्कोर 195 रन पर पहुंचा था। इससे साफ है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। आज केकेआर और आरआर के बल्लेबाज अपनी क्षमता के मुताबिक गेंद को ज्यादा बार बाउंड्री पार भेजते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, हिमांशु राणा, उमेश यादव, टिम साउदी
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन