Sunil Narine का 'गोल्डन डक' के साथ रहा है खास कनेक्शन, जानिए टॉप 4 खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2023 का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें सभी टीमें शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है। दिल्ली कैपिल्स को इस सीजन की एक भी जीत अभी तक नसीब नहीं हुई है।
आईपीएल 2023 का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें सभी टीमें शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है। दिल्ली कैपिल्स को इस सीजन की एक भी जीत अभी तक नसीब नहीं हुई है। वहीं, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने 3-3 मुकाबले जीत लिए है।
14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर टीम को 23 रन से मात देते हुए सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में सुनील नरेन एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार बने। बता दें कि आईपीएल इतिहास में सुनील का गोल्डन डक के साथ काफी गहरा कनेक्शन रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आईपीएल इतिहास में उन खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार हुए है।
आईपीएल इतिहास में ये खिलाड़ी हुए सबसे ज्यादा डक आउट
1. मनदीप सिंह (कुल 15 बार डक आउट)
लिस्ट में पहले नंबर पर है मनदीप सिंह का नाम, जिन्होंने साल 2010-2023 तक कुल 110 मैच खेलते हुए 1694 रन बनाए है, लेकिन उनका नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने में शामिल है। मनदीप कुल 15 बार शून्य पर आउट हुए है। वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
2. सुनील नरेन (कुल 14 बार डक आउट)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सुनील नरेल का नाम, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए। आईपीएल इतिहास में सुनील कुल 14 बार शून्य पर पवेलियन लौटे है। साल 2012-2023 से लेकर सनील ने कुल 152 मैच खेलते हुए 1032 रन बनाए है।
3. दिनेश कार्तिक (कुल 14 बार डक आउट)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है, जो आईपीएल इतिहास में कुल 14 बार गोल्डन डक का शिकार हुए है। कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायनंस, पंजाब किंग्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस और आरसीबी का हिस्सा रह चुके है।
4. रोहित शर्मा (कुल 14 बार डक आउट)
चौथे नंबर पर है रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने साल 2008-2023 तक कुल 230 मैच खेलते हुए 5966 रन बनाए है, लेकिन कप्तान रोहित भी कुल 14 बार डक आउट हुए है।