मैं चेन्नई के साथ ही... 10वीं बार CSK को फाइनल में पहुंचाकर धोनी हुए भावुक, बताया अपना फ्यूचर प्लान
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने डिफेंडिग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। यह मैच चेन्नई ने 15 रन से अपने नाम कर लिया, जिसके चलते वह आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की फाइनल में पहुंचने के बाद करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि वह खेलना जारी रखे या नहीं लेकिन हमेशा चेन्नई की टीम के साथ रहना पसंद करेंगे।
आईपीएल क्वालीफायर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर 15 रन की जीत के बाद जब कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि क्या आप फिर से यहां (चेन्नई) खेलेंगे। धोनी ने कहा, ‘ मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं। मेरे पास सोचने के के लिए पर्याप्त समय है ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं।’
चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की, मैं चेन्नई के ही साथ रहना पसंद करूंगा।’ उन्होंन कहा, ‘आईपीएल की अगली नीलामी दिसंबर में है। उस समय इस बारे में सोचूंगा। मैं इस साल जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, इस पर बाद में देखेंगे।’
बता दें कि धोनी ने इस सीजन कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि वह आने वाले सालों में भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। पहले क्वालीफायर मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे और गुजरात के सामने 173 रन का टारगेट रखा था। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। वह 20 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और 15 रन से मैच हार गए।