Sanju Samson ने Yashasvi Jaiswal को शतक पूरा करने के लिए डिफेंस की आखिरी गेंद, धोनी-कोहली पल की यादें हुई ताजा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल को शतक पूरा करने का मौका देकर फैंस का दिल जीता। सैमसन के इस रवैये ने एमएस धोनी की यादें ताजा कर दी जिन्होंने विराट कोहली को मैच जिताने के लिए ऐसा किया था।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 56वें मैच में आखिरी गेंद पर डिफेंस करके फैंस का दिल जीत लिया। सैमसन ने ऐसा करके यशस्वी जायसवाल को शतक पूरा करने का मौका दिया था। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 9 विकेट से पटखनी दी।
संजू सैमसन के इस रवैये की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से हो रही है। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी गेंद डिफेंस करके फैंस का दिल जीता था। तब धोनी ने कोहली को मैच जिताने का मौका दिया था, जिन्होंने शानदार पारी खेली थी। अगले ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका जड़कर भारतीय टीम की जीत पर मुहर लगाई थी।
जायसवाल ने बनाया मैच विनिंग रन
संजू सैमसन ने गुरुवार को यशस्वी जायसवाल को इसी तरह का सम्मान दिया। जायसवाल के पास मैच जिताने के अलावा अपना शतक पूरा करने का मौका भी था। राजस्थान को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपना शतक पूरा करने के लिए छक्का जमाना था। जायसवाल शतक तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने मैच विजयी रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चौका जमाकर राजस्थान की जीत पक्की की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 47 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग अधूरा रह गया है।