IPL 2022: आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा पहला मुकबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 50 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। इस सीजन में ये पहला मौका है जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 50 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। इस सीजन में ये पहला मौका है जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। मौजूदा सीजन में अबतक दिल्ली और हैदराबाद का सफर डामाडोल ही रहा है। इस मैच में भी दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हारकर उतरने वाली है।
केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स लगातार अपने पिछले 2 मैच हार चुकी है, इस टीम को चेन्नई ने पिछले मैच में बुरी तरह मात दी थी। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स इस साल जीत में निरंतरता की खोज में है, ये टीम एक मैच जीतती है तो अगला हार जाती है। पॉइंट्स टेबले में दोनों टीमों की स्थिति देखेंगे तो हैदराबाद 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे पायदान पर है, वहीं दिल्ली 9 मैचों में 4 जीत के साथ सांतवे नंबर पर काबिज है। ऐसे में आगे की राह आसान बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है।
मौसम का हाल
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला ये मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियममें होगा। दोपहर के समय होने वाले इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। वैसे तो इस मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
शनिवार को होने वाले इस मैच के दौरान उच्च तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री होगा। इसके अलावा बारिश के होने के 10 पर्सेन्ट चांस है। मैच के दौरान 23 km/h की रफ्तार हवा चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 67 प्रतिशत होगी। यानी दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होने वाली है, लेकिन इस बीच खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत देना होगा।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबौर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा। यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बल्लेबाजी करने में खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस पिच पर बड़ा स्कोर भी इस सीजन में बनते हुए देखा गया है।
यानी इससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और आउटफील्ड बैटर्स को काफी मदद भी देगी। साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है। इस स्टेडियम में बैंगलोर को हैदराबाद के हाथों अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, पहली पारी वाली टीम भी अपने स्कोर को डिफेंड कर सकती है। वैसे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ही करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, उमरान मलिक और टी नटराजन।