IPL 2022: आज गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ,जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
पॉइंट्स टेबल के मुताबिक गुजरात इस समय 16 अंकों के साथ टॉप पर है वहीं मुंबई सिर्फ 1 जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर जमी हुई है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में 51वें मैच में 2 अंकों के लिए जंग होने वाली है। पॉइंट्स टेबल के मुताबिक गुजरात इस समय 16 अंकों के साथ टॉप पर है वहीं मुंबई सिर्फ 1 जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर जमी हुई है।
जाहिर है गुजरात का प्लेऑफ़ का टिकट लगभग पक्का है और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में सफर सिर्फ लीग मैचों तक सीमित है। लेकिन इसी बीच दिलचस्प बात ये है कि गुजरात अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है और मुंबई ने तीसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। ऐसे में अब दोनों गुजरात और मुंबई के मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है।
मैसम का हाल
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला ये मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में होगा। शाम के समय होने वाले इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वैसे तो इस मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आज होने वाले इस मैच के दौरान उच्च तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री होगा। इसके अलावा बारिश के होने के 10 प्रतिशत संभावना है। मैच के दौरान 23 km/h की रफ्तार हवा चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 64 प्रतिशत होगी। यानी GT vs MI के बीच मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होने वाली है, लेकिन इस बीच खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत देना होगा।
पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा। यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बल्लेबाजी करने में खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस पिच पर बड़ा स्कोर भी इस सीजन में बनते हुए देखा गया है।
यानी इससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और आउटफील्ड बैटर्स को काफी मदद भी देगी। साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है। इस स्टेडियम में गुजरात ने बैंगलोर को आखिरी बार खेलते हुए मात दी थी। पहली पारी वाली टीम भी अपने स्कोर को डिफेंड कर सकती है। वैसे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ही करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ