IPL 2022: पहला मैच पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच होगा, जाने दोनों मैचों की पिच रिपोर्ट
राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वहीं पंजाब साथ सातवें स्थान पर है। पंजाब और राजस्थान दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचना चाहती हैं और इसको देखते हुए जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती हैं।
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा अब तक कुछ टीमों ने तो अपनी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है लेकिन कुछ टीमें आईपीएल के सीजन से बाहर भी हो चुकी है और कुछ ही में ऐसी टीमें भी बची है जो अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए करो और मरो की लड़ाई लड़ने वाली है
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले की बात करें तो
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 52वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे होगा टॉस 3 बजे होगा। पंजाब और राजस्थान दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचना चाहती हैं और इसको देखते हुए जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती हैं। राजस्थान ने अब तक 10 मैच खेले है जिसमे से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वहीं पंजाब ने भी अभी तक 10 मैच खेले है जिसमे से 5 मैच जीत कर साथ सातवें स्थान पर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले की बात करें तो
कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 53 वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे होगा टॉस 7:00 बजे होगा।
लखनऊ ने इस सीजन 10 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं कोलकाता 10 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है. लखनऊ ने पिछले तीनों मैच जीते हैं. ऐसे में यह टीम कोलकाता पर भारी पड़ सकती है
PBKS vs RR पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला कड़ी धूप में खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। हालांकि, यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखाने में कामयाब रहे हैं। पंजाब और राजस्थान की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है। यहां अब तक 13 मैच खेले गए हैं और अधिकांश मैचों में बड़ा स्कोर बनते हुए देखा है। यहां पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था, जहां स्कोर 150 रन के पार गया था। पंजाब और राजस्थान के बल्लेबाजों को देखते यहां 170 का स्कोर पार होने की उम्मीद की जा रही है।
LSG vs KKR पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला शाम में खेला जाएगा। पुणे की पिच पर कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है, जिससे साफ है कि यहां की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मैच जीते हैं। यहां ओस की ज्यादा परेशानी नहीं है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। पुणे की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रहने वाली है। लखनऊ और कोलकाता की बल्लेबाजी में काफी गहराई है तो यहां एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।