MI की सीजन में पहली जीत:कोलकाता को पिछले 13 मैच में 12वीं बार हराया, राणा लगातार 2 फिफ्टी के साथ सीजन के टॉप स्कोरर
मुंबई इंडियंस (MI) ने सीजन का अपना पहला मैच जीत लिया है। पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी। IPL 2021 सीजन के 5वें मैच में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 10 रन से हराया। मुंबई के लिए राहुल चाहर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। KKR के ओपनर नीतीश राणा ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। वे सीजन के 2 मैच में 137 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
मुंबई टीम हमेशा ही कोलकाता पर भारी रही है। उसने अब तक KKR के खिलाफ 28 मैच खेले, जिसमें 22 मुकाबले जीते और 6 हारे हैं। पिछले 13 मैच में कोलकाता के खिलाफ मुंबई की यह 12वीं जीत है।
राणा की IPL में 13वीं फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 152 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में कोलकाता टीम 7 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 47 बॉल पर सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही। राणा IPL में अब तक 13 फिफ्टी लगा चुके। शुभमन गिल ने 24 बॉल पर 33 रन बनाए। मुंबई के लिए राहुल के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 और क्रुणाल पंड्या ने एक विकेट लिया।
5 ओवर में 31 रन नहीं बना सकी KKR, क्रुणाल और बोल्ट ने मैच पलटा
आंद्रे रसेल को दो जीवनदान मिले
18वें ओवर की तीसरी बॉल पर बुमराह ने रसेल का आसान कैच छोड़ा। ओवर क्रुणाल पंड्या का था। इस समय रसेल 5 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले क्रुणाल ने अपनी ही बॉल पर रसेल का कैच छोड़ा था। रसेल दो जीवनदान के बावजूद फायदा नहीं उठा सके।
गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल
कोलकाता की पारी का 14वां ओवर मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद करने आए थे। रनअप के बाद पहली बॉल डालने से ठीक पहले वे चोटिल हो गए। उनके बाएं पैर की एड़ी मुड़ गई। ग्राउंड पर ही डॉक्टर ने उन्हें ट्रीटमेंट दिया। इसके बाद रोहित ने ओवर पूरा किया। उन्होंने करीब 6 साल बाद बॉलिंग की। पिछला ओवर उन्होंने 7 मई 2014 को किया था।
सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई
मुंबई इंडियंस 152 रन पर ऑलआउट हुई। सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल पर ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 32 बॉल पर 43 रन बनाए। हार्दिक और क्रुणाल ने 15-15 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 5 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।
आंद्रे रसेल के 2 ओवर में मुंबई टीम ढेर
KKR टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मैच में सिर्फ 2 ओवर किए और मुंबई की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर मुंबई के आखिरी 5 विकेट लिए। आखिरी ओवर में उन्होंने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाया। रसेल ने हमवतन कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या, मार्को जेंसन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह को आउट किया।
स्पिन अटैक के खिलाफ सूर्यकुमार और रोहित की ताबड़तोड़ पारी
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...