KKR की हार पर शाहरुख ने लिखा यह बहुत ही निराश करने वाला प्रदर्शन रहा मैं इसके बाद अब बस अपने फैंस से माफी ही मांग सकता हूं। रसेल बोले यह क्रिकेट मैच है और आखिरी गेंद के बाद ही जीत हार का पता चलता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। इस हार के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने फैंस से माफी मांगी है।
आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही कोलकाता की टीम खराब बल्लेबाजी की वजह से मैच में हारी। कोलकाता की टीम को 24 गेंद पर 30 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 5 विकेट बाकी थी। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के साथ दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर भी वह रन बनाने में नाकाम रहे। 18वें ओवर में 3 और 19वें ओवर में दोनों मिलकर 4 रन ही बना पाए। आखिरी ओवर में टीम ने दो विकेट गंवाए लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर पाई।
कर पाई।
इसके बाद शाहरुख ने लिखा, यह बहुत ही निराश करने वाला प्रदर्शन रहा, मैं इसके बाद अब बस अपने फैंस से माफी ही मांग सकता हूं।
इस हार के बाद टीम की तरफ से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे रसेल ने शाहरुख के ट्वीट पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, कहा- हां मैं भी शाहरुख के उस ट्वीट का समर्थन करता हूं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आखिरकार यह एक क्रिकेट मैच ही है, आपको तब तक पक्का नहीं होना चाहिए जब तक की आखिरी गेंद ना डाली जाए।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...