DC की लगातार दूसरी जीत, पॉइंट टेबल में नंबर-2; अमित मिश्रा के 4 विकेट और धवन की पारी ने जीत दिलाई
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2021 सीजन के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। दिल्ली ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। इस मुकाबले में DC के स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद ओपनर शिखर धवन ने 45 रन की पारी खेलते हुए टीम को जिताया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन के अलावा स्टीव स्मिथ ने 29 बॉल पर 33 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया।
चेन्नई के मैदान पर दिल्ली की 2010 के बाद पहली जीत
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैच खेले, जिसमें 3 जीते हैं। 2010 में दिल्ली ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद चेन्नई के मैदान पर 7 मैच खेले, जिसमें पहली बार जीत दर्ज की। 6 बार चेन्नई टीम ने दिल्ली को शिकस्त दी है।
धवन और स्मिथ की पार्टनरशिप ने जीत दिलाई
टर्निंग ट्रैक पर अमित रहे मुंबई पर हावी
मुंबई टीम में एक और दिल्ली की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में यह पहला मैच है। वहीं, मुंबई की टीम इस मैदान पर अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। MI के कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। एडम मिल्ने की जगह जयंत यादव को मौका दिया। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। उन्होंने लुकमान मेरीवाला और क्रिस वोक्स को टीम से बाहर किया। उनकी जगह शिमरॉन हेटमायर और अमित मिश्रा को मौका दिया।
दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर
मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं, दिल्ली की टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी हैं।
दोनों टीम:
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...