दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। अब रिषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
IPL: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत अब इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिषभ पंत ने आइपीएल 2021 के 41वें मैच में केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में विकेट पर 127 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर वो अब आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
रिषभ पंत ने सहवाग का बड़ा रिकार्ड तोड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। उन्होंने इस टीम के लिए इस लीग में खेलते हुए कुल 2382 रन बनाए थे। अब रिषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। रिषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ अपनी 39 रन की पारी के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। रिषभ पंत के अब कुल 2390 रन हो गए हैं और वो सहवाग को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए हैं।
आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप दो बल्लेबाज रिषभ पंत (2390 रन) और वीरेंद्र सहवाग (2382 रन)।
रिषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अपने आइपीएल करियर में अभी तक 79 मैचों की 79 पारियों में कुल 2390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.67 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 148.36 का है। आइपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 128 रन है तो वहीं इस लीग में अब तक उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है जबकि 14 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। इन मैचों में रिषभ पंत ने अब तक 216 चौके व 109 छक्के लगाए हैं। रिषभ पंत को आइपीएल सीजन 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान पहली बार बनाया गया जहां उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...