IPL 2022: आज होगा लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकबला, जाने आज की पिच का हाल
आज का मुकाबला डी वाय पाटील स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7:30 बजे होगा.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरके बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। मैच में जो भी टीम विजयी होगी उसके पास आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने का मौका होगा। फिलहाल नंबर-1 की पोजीशन पर गुजरात टाइटंस मौजूद है, लेकिन लखनऊ और बैंगलोर 8-8 अंकों के साथ क्रमर्श दूसरे और तीसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के पास बेहतर रनरेट से जीत दर्ज करने के साथ ही टेबल टॉपर बनने के मौका है।
लखनऊ नहीं करना चाहेगी बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट मनीष पांडे का पिछले मैच में रन बनाना रहा है. डी कॉक और राहुल बहुत शानदार फॉर्म में है. इसके अलावा चमीरा पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. फिलहाल बंगलौर के खिलाफ लखनऊ अपनी टीम में कोई भी बदलाव नही करना चाहेगी।
बैंगलोर भी नहीं करना चाहेगी कोई बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस मैच में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि फाफ डुप्लेसिस और कोहली एक बार फिर से फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे. दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाएं हैं.
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
ये मुकाबला मुकाबला मुंबई के डी वाय पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.पिछले दो मैचों में यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम में जीत हासिल की है. हालांकि ओस की वजह से टीम पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी.
दोनों टीम इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
लखनऊ: सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बढोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुऊस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन.