लखनऊ: जनेश्वर मिश्र पार्क में IPS पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, अफसरों ने परिजनों पर बनाया शिकायत ना करने का दबाव
यूपी की राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला जनेश्वर मिश्र पार्क से सामने आया है। यहां एक आईपीएस पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए एक आईपीएस अधिकारी पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को पीड़ित युवती ने एक आईपीएस पर पीछा करने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। उधर, आईपीएस से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस मामले को दबाने में जुट गई है। वहीं, कांग्रेस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है। इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है।
अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में बताया कि वह आईपीएस अफसर एक लंबे समय से उस युवती का पीछा कर उसे परेशान कर रहे थे। कल जब उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो युवती ने विरोध किया। जिसके बाद हंगामा मच गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी आई और मामला गोमती नगर विस्तार थाने पहुंच गया। जिसके बाद मामले को दबाने के लिए एक विभागीय अफसर भी थाना गोमती नगर विस्तार गए थे। पूर्व आईपीएस ने बताया कि दबाव के कारण युवती के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इतना ही नहीं अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें संबंधित आईपीएस अफसर के नाम की जानकारी है, जिसे वे जांचकर्ता अधिकारी को देंगे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि लखनऊ में युवती ने IPS अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आए दिन ये साहब उसका पीछा करते हैं। आरोप यह भी है कि पुलिस मामले को दबाने का दबाव बना रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि शासन को इस मामले की कठोर जांच करानी चाहिए, क्योंकि अगर पुलिस महकमे का आला अधिकारी ऐसी ओछी हरकत करता है तो बेटियां सुरक्षित कैसे हो सकती हैं।