अमित शाह ने जम्मू से विपक्षी बैठक पर भरी हुंकार, कहा- 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी बीजेपी
अमित शाह ने भागवती नगर में अपनी रैली के दौरान पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे पटना में मिलकर फोटो शूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए कितने भी हाथ मिला उनकी एकता संभव नहीं है।
पटना में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पटना में विपक्षी नेताओं का फोटो सेशन चल रहा है। अमित शाह ने कहा कि सभी विपक्षी नेता एक-साथ आकर बीजेपी या एनडीए को चैलेंज करना चाहते हैं, लेकिन उनकी ये इच्छाएं धरी की धरी रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं सभी विपक्षी नेताओं को बता देना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यदि सभी विपक्षी एक हो भी जाते हैं तो भी वह लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हरा नहीं सकेंगे।
'बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें करेगी हासिल'
अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी एकता होने के बावजूद भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा से पीएम पद पर बैठेंगे। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भागवती नगर में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।
पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। हेमंत सोरने, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए हैं। विपक्षी दलों का महाजुटान 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता को एक मजबूत विकल्प देने के लिए हुआ है।
बीजेपी के खिलाफ रणनीति करेंगे तैयार
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संभावित चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेगी और बीजेपी को हराने के लिए एक मजबूत रणनीति भी तैयार करेगी। इसी के साथ ही बैठक के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर एकता बना कर और बीजेपी के खिलाफ 400-500 सीटों पर एक साझा उम्मीदवार खड़ा करने की भी कोशिश की जाएगी।