रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की हाल ही में आई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर औंधेमुंह गिर गई है।
रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की हाल ही में आई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर औंधेमुंह गिर गई है। फिल्म को बेहद खराब शुरुआत मिली थी, लेकिनवीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को भी इसकी कमाई में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जयेशभाई जोरदार कीकमाई के ताज़ा आंकड़े ट्विटर पर जारी किए हैं। उनके मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज़ केतीसरे दिन रविवार को महज़ 4.75 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर सकीहै। इससे पहले जयेशभाई ने पहले दिन शुक्रवार को 3.25 करोड़रुपये और दूसरे दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कियाथा। इस तरह फिल्म अब तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये का ही कारोबारकर सकी है।
कोरोना महामारी के बाद जब से सिनेमाघर खुले हैं, तब से हिंदी फिल्मों के लिए बुरा दौर चल रहा है। द कश्मीरफाइल्स को छोड़ दें तो कई ऐसी फिल्में रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुईं। 83,सूर्यवंशी, जर्सी, रनवे 34और हीरोपंती 2 जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुईहैं। दूसरी तरफ इसी वक्त में साउथ की पुष्पा, आरआरआर औरकेजीएफ 2 जैसी फिल्मों के हिंदी वर्ज़न ने दमदार कमाई की है।
आपको बता दें कि जयेशभाई जोरदार का निर्देशन दिव्यांगठक्कर ने किया है। निर्देशक के तौर पर ये उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म में रणवीरसिंह ने एक आम गुजराती शख्स का किरदार निभाया है, जोअपनी आने वाली बच्ची की ज़िंदगी बचाने के लिए अपने रुढ़िवादी परिवार से लड़ रहा है।फिल्म में रणवीर के पिता के किरदार में बोमन ईरानी नज़र आए हैं। इसमें रत्ना पाठकशाह भी हैं।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...