बाराबंकी: देवी प्रतिमा से दिनदहाड़े जेवरात उड़ाए, मचा हड़कंप
जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव स्थित मां दुर्गा शक्तिपीठ मंदिर में रविवार को दिनदहाड़े चोरी हो गई।
जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव स्थित मां दुर्गा शक्तिपीठ मंदिर में रविवार को दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़े सोने के हार समेत शृंगार का सारा सामान पार कर दिया। शाम को मंदिर खुला तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने मौके से डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत बीबीपुर में मां दुर्गा का भव्य मंदिर स्थित है। इस मंदिर में पूरे जिले के लाखों लोग दर्शन-पूजन करने के लिए जाते हैं। मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का सोने के हार समेत तमाम जेवरातों से शृंगार किया गया था, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मंदिर की निगरानी व देखरेख कृष्णानंद सैनी व ओमप्रकाश सैनी के परिजन एक-एक माह के लिए करते हैं।
इस समय मंदिर की देखभाल का जिम्मा कृष्णानंद के पास था। रविवार को कृष्णानंद की पत्नी मंदिर में मौजूद थी। दोपहर एक से ढाई बजे के बीच मंदिर के कपाट बंद किए गए थे। शाम करीब सात बजे माताजी की मूर्ति से जेवरात व शृंगार का सामान चोरी हो जाने की बात सामने आई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार अलग मिले। हालांकि डीवीआर सुरक्षित था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना के बाद जांच की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी हैं। सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।