कानपूर: तीन साल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने 6 दिन बाद डैम तोड़ दिया, बच्ची की मौत आंतें फटने और आंख में चोट के कारण हुई
चकेरी में तीन वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता मासूम की मौत के बाद रविवार को वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत सेप्टीसीमिया (रक्त संक्रमण) की वजह से हुई। बवाल की आशंका पर मोहल्ले में पीएसी तैनात की गई।
चकेरी में तीन वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता मासूम की मौत के बाद रविवार को वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मौत सेप्टीसीमिया (रक्त संक्रमण) की वजह से हुई। दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित 10 साल के बालक के धक्का देने से बच्ची की आंत ही नहीं फटी थी बल्कि उसकी आंखें भी चोटिल हुई थीं। मासूम के साथ हुई हैवानियत से हर कोई स्तब्ध और गमगीन नजर आया। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव घर पहुंचा तो भीड़ लग गई।
बवाल की आशंका पर तैनात की गई पीएसी
इस बीच बवाल की आशंका को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है। देर शाम पीड़ित परिवार ने जाजमऊ के चंदन घाट में मासूम के शव को दफना दिया। चकेरी निवासी मजदूर की तीन वर्षीय बेटी को बीती 22 मई को घर के बाहर से इलाके में रहने वाला दूसरे समुदाय का 10 वर्षीय बालक साइकिल से घूमाने के बहाने ले गया था।
पास में ही एक खाली प्लाट में ले जाकर वह बच्ची से गलत हरकतें करने लगा। इस बीच वहां से गुजर रही एक महिला ने बालक को गंदी हरकत करते देखकर टोका तो वह बच्ची को नाली के पास धक्का देकर भाग निकला। गिरने से लगी चोट से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया, जहां छह दिन बाद 27 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मासूम का शव घर पहुंचा।
मासूम का चेहरा देख मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह रोते-रोते बदहवास हो गईं।
पीड़ित परिवार से मिले विहिप पदाधिकारी
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हेंमत सेंगर और जिला मंत्री अजय सिंह रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। एसीएम द्वितीय को मौके पर बुलाया गया। परिवार को शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। संगठन के प्रतिनिधियों ने पुलिस से भी शिकायत की कि बालक का परिवार अवैध रूप से कालोनी में रह रहा है। वारदात के बाद भी बालक के स्वजन लगातार पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।
पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी
दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को एलएलआर अस्पताल के बालरोग विभाग के सिक एंड न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में डाक्टर यशवंत राव की देखरेख में भर्ती कराया गया था। आंख में थक्का बनने पर डा. शालिनी मोहन ने दवा और आइड्राप दिया था। आंत फटने से रक्तस्राव हुआ था, जिसके चलते गुरुवार को पीडियाट्रिक सर्जन डा. श्रद्धा वर्मा ने उसकी सर्जरी की थी। बच्ची की मृत्यु के बाद रविवार को सीएचसी सरसौल की डाक्टर सुमन यादव ने वीडियोग्राफी के साथ बच्ची का पोस्टमार्टम किया। दुष्कर्म के आरोपों को देखते हुए स्लाइड भी बनवाई गई है।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जांच चल रही है, जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृगांक शेखर पाठक, एसीपी कैंट