कानपूर: हैलट अस्पताल से फरार एसटीएफ के फर्जी दारोगा की तलाश में खाक छान रहीं पुलिस की टीमें
कानपुर हैलट अस्पताल से फरार एसटीएफ के फर्जी दारोगा की तलाश में खाक छान रहीं पुलिस की टीमें
एसटीएफ का फर्जी दारोगा बनकर लूटपाट करने वाले आरोपित को उरई पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी जिसके चलते उरई पुलिस ने रविवार को उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया था।
सोमवार तड़के शौचालय जाने के दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। स्वरूप नगर पुलिस उरई पुलिस के साथ मिलकर फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। 10 नवम्बर को उरई पुलिस ने फर्जी एसटीएफ का दारोगा बनकर लूटपाट करने वाले जालौन जनपद के जगम्मनपुर निवासी जितेन्द्र परिहार उर्फ शैलेन्द्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
उसके पैर में गोली लगी थी। उसे रविवार रात वार्ड 19 के बेड नंबर तीन में भर्ती कराया गया था। जहां से सोमवार तड़के वह शौच जाने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हास्टल के बीच से बने कट से भाग निकला। पुलिस ने एलएलआर अस्पताल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस ने जानकारी भी जुटाई।
इसके साथ ही स्वरूप नगर से एक दारोगा और सिपाही को टीम को मदद के लिए लगाया गया है। उनकी मदद से एलएलआर अस्पताल भागने वाले संभावित रास्तों पर लगे सीसी कैमरों को चिन्हित कर उनसे फुटेज निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक पुलिस को दस फुटेज मिले हैं लेकिन उसमें जितेन्द्र नहीं नजर आया।