कानपूर: छात्र को डंडा मारने पर चाचा ने शिक्षक पर चलाई गोली, हमले में टीचर के साथ एक छात्रा भी घायल
चौबेपुर के वंदे माता तिराहे के पास भजनलाल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को 10 बजे इंस्टिट्यूट शुरू होने से पहले ही बड़ी घटना हो गई। यहां पर एक युवक ने इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले भतीजे के साथ मिलकर शिक्षक पर तमंचे से फायर करते हुए जानलेवा कर दिया। घटना में शिक्षक विकास तिवारी व पास खड़ी छात्रा आकांक्षा शुक्ला बारूद और छर्रे लगने से घायल हो गई ।
चौबेपुर में शुक्रवार को भजनलाल इंस्टिट्यूट में एक युवक ने भतीजे के साथ मिलकर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे से फायर करने पर शिक्षक और पास खड़ी छात्रा को बारूद और छर्रे लगे है। पुलिस फरार युवक व छात्र की तलाश कर रही है।
चौबेपुर के वंदे माता तिराहे के पास भजनलाल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को 10 बजे इंस्टिट्यूट शुरू होने से पहले ही बड़ी घटना हो गई यहां पर एक युवक ने इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले भतीजे के साथ मिलकर यहां के शिक्षक पर तमंचे से फायर करते हुए जानलेवा कर दिया घटना में शिक्षक विकास तिवारी व पास खड़ी छात्रा आकांक्षा शुक्ला बारूद और छर्रे लगने से घायल हो गई।
घायल शिक्षक विकास तिवारी
पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बहलोलपुर मंधना निवासी विकास तिवारी चौबेपुर के भजन लाल इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं, उन्होंने बताया कि गुरुवार को इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले बदनपुर गांव के अभिषेक यादव ने एक छात्रा से अभद्रता कर दी थी जिस पर उसे डांट लगाते हुए पैर में एक डंडा मार दिया था।
छर्रा लगने से घायल आकांक्षा शुक्ला
शुक्रवार को वह इंस्टिट्यूट के गेट पर सहयोगी शिक्षक शिवनाथ सिंह के साथ स्कूटी से जैसे ही पहुंचे तो पहले से खड़े अभिषेक और उसके चाचा अनिकेत यादव ने गाली देते हुए तमंचे से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए।
इधर घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक विकास हुआ छात्रा आकांक्षा को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। विकास के गले में बारूद और छर्रे के कुछ निशान दिखाई दे रहे थे। जबकि छात्रा के कुर्ते पर छर्रे का निशान था।
चिकित्सा सुबीर सिंह कटियार ने बताया गले में जो निशान दिखाई दे रहे हैं उनका परीक्षण कराया जा रहा है। फायर दूर से किया गया है। जिससे बारूद के निशान आए हैं।
घटना स्थल पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम विजय ढोल ने बताया की शिक्षक की तहरीर पर आरोपित छात्र व उसके चाचा पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है मामले की जांच के लिए प्रभारी को लगाया गया है। हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।