कानपुर देहात: शादी के छह दिन बाद नवविवाहिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मायके पक्ष का किसी पर नहीं कोई आरोप
शादी के छह दिन बाद ही नवविवाहिता ने गांव के बाहर पेड़ पर चुनरी का फंदा लगाकर जान दे दी। 12 मई को ही मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची थी। पेड़ के नीचे नवविवाहिता का बैग व पर्स मिला है। रसूलाबाद पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
शादी के छह दिन बाद ही नवविवाहिता ने गांव के बाहर पेड़ पर चुनरी का फंदा लगाकर जान दे दी। 12 मई को ही मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची थी। पेड़ के नीचे ही नवविवाहिता का बैग व पर्स मिला है। रसूलाबाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की।
शादी के छह दिन बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
तिस्ती निवासी दिनेश राठौर के बेटे सूरज राठौर का विवाह बीते सात जून को रसूलाबाद के सेउघुरऊ निवासी रीना राठौर के साथ हुआ था। इसके बाद रीना विदा होकर वापस मायके गई थी। बीते सोमवार को चौथी में विदा होकर ससुराल तिस्ती गांव पहुंची थी। मंगलवार सुबह ही वह घर से निकल गई। कुछ देर बाद तिस्ती रोड के किनारे बीएनआरसी इंटर कालेज के समीप एक पुलिया के पास पेड़ पर उसका शव फंदे से लटका मिला। वहीं पर उसका बैग भी पड़ा हुआ था जिसमें उसके कपड़े थे। घटना का पता चलते ही पति व स्वजन घर से फरार हो गए। केवल ससुर दिनेश राठौर ही घर में रहा। मायके से उसके चाचा रामबाबू, भाई शिव सिंह, दिव्यांग भाई बबलू और राजू पहुंचे और बेटी को मृत पा बिलखने लगे। उन्होंने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
तिस्ती चौकी इंचार्ज चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या की बात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण सामने आ जाएगा। मायके पक्ष के लोग तहरीर देंगे तो कार्रवाई होगी लेकिन कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।