UP के कौशांबी में STF ने सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मुठभेड़ में मार गिराया, मौके से 9 एमएम पिस्टल-रिवाल्वर बरामद
बदमाश गुफरान पर पुलिस ने सवा लाख का इनाम घाेषित किया था। बदमाश की तलाश में यूपी की पुलिस लगी हुयी थी। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस को नाइन एमएम की पिस्टल के साथ रिवाल्वर भी मिली है। पुलिस ने बदमाश की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।एएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया। कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के कादीपुर पुल के समीप एसटीएफ का उससे आमना-सामना हुआ। बदमाश के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने सवा लाख का रखा था इनाम
प्रतापगढ़ के आजाद नगर मोहल्ला निवासी गुफरान पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25 हजार तो बेल्हा पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। दो दिन पहले ही एडीजी प्रयागराज ने 50 हजार रुपया इनाम की राशि और बढ़ाई थी। जिसके बाद कुल इनाम सवा लाख का हो गया था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास तथा लूट के कुल लगभग 13 मामले प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में दर्ज हैं। इन दोनों जिलों में पुलिस के साथ एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी।
कादीपुर पुल पर टीम ने बदमाश को घेरा
मंगलवाल की सुबह एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुआई में कादीपुर पुल के पास टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में कमर में गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया।
प्रतिबंधित असलहे हुए बरामद
एएसपी समर बहादुर ने बताया कि मौके से 9 एमएम और 32 बोर के प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं। स्वजनों को सूचना देने के साथ ही शव की कानूनी औपचारिकता पूरी कर ली गई है।