Breaking News

Thursday, October 3, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 294

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस: केशव प्रसाद मौर्य नें श्रमिकों को सम्मानित किया और उनके सुविधाओं के बारे में बता कर उन्हें जागरूक किया

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा श्रमिकों को सम्मानित भी किया, और श्रमिकों को उनके सुविधाओं के बारे में बता कर उन्हें जागरूक किया।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस: केशव प्रसाद मौर्य नें श्रमिकों को सम्मानित किया और उनके सुविधाओं के बारे में बता कर उन्हें जागरूक किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी देश के विकास में मजदूरों काबहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि देश को बनाने की नीव  मजदूर ही रखते हैं। इन्हीं को सम्मान मे  प्रतिवर्ष 01 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा मजदूरों का नकेवल सम्मान करना है, बल्कि उनके अधिकारोंके प्रति उन्हें जागरूक कर उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने का संकल्प मजदूर दिवस केअवसर पर हम सबको लेना चाहिए। मनरेगा कार्यक्रम ग्रामीण प्रगति का वाहक है। मनरेगा सबसेबड़ा सामाजिक कल्याण कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम  सेग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली है।केशव प्रसाद मौर्य, आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम्य विकास विभाग द्वाराआयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा श्रमिकों को संबोधित कर रहेथे। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को सम्मानित भी किया।

 


उन्होंने कहा किजिन मनरेगा श्रमिकों ने 100 दिन का काम कर लिया है, उनका श्रम विभाग के  पोर्टल पर पंजीकरण संबंधित गांव के रोजगार सेवक उनकी मदद करते अनिवार्य रूप से करानासुनिश्चित कराएं। इस काम को अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि श्रम विभाग के पोर्टल पर श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हो जाने से उन्हें बिनाप्रीमियम दिए ही दो लाख का बीमा हो जाता है, बच्चों की शिक्षा, इलाज, मातृत्व योजना तथा राज मिस्त्री को प्रशिक्षण आदि कीसुविधाएं भी श्रमिकों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि अभी तक मनरेगा के तहत 11 लाख37 हजार श्रमिकों का श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है लेकिन जिन लोगोंका रजिस्ट्रेशन अभी पूरा नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा लिया जाए ताकिश्रमिकों के परिवारों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ समय से मिलसके।

 

किसानों को मिलरही हैं ये सुविधाएँ



डिप्टी सीएम ने कहाकि उत्तर प्रदेश में 34419 महिला मेट चयनित किए हैं और 19000 महिला मेटों काप्रशिक्षण भी हो गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जहां ग्रामीणों केजीवन में खुशहाली लानी है, वहीं महिलाओं को सशक्त और स्वावलम्बी भी बनाना है। उन्होंनेकहा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है।मनरेगा के तहत 5 वर्ष में 135 करोड़ 76 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। उन्होंनेकहा कि मनरेगा के तहत गांव में खुशहाली लाने के लिए बकरी, मुर्गी आदि  के लिए सेड बनाने की भी व्यवस्था की गई है। जमीनोंके सुधार की भी व्यवस्था है। किसानों के खेत सुधार, मछली पालन के लिए तालाब बनाने आदि की भीव्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अनिवार्य है, इससे हमारा जीवन सुरक्षित है और हमारीपीढ़ियां भी सुरक्षित रहेंगी ।मनरेगा के तहत 2022-23 में 12करोड़ 32लाख  पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, हम अपनी भावी पीढ़ियों के खुशहाल जीवन केलिए  लक्ष्य के अनुरूप पौधे जरूर लगाएं औरउनकी सुरक्षा  अपनों बच्चों की भांति करें।


पौधों कीसुरक्षा का लें संकल्प



कहा कि देश वप्रदेश के विकास में पसीना बहाने वाले लोग पौधों की सुरक्षा का संकल्प लें। उन्होंनेकहा कि मनरेगा के तहत नदियों के जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार का भी कार्य उत्तरप्रदेश के अंदर कराया जा रहा है और इसमें बड़ी तकनीकी संस्थाओं का भी सहयोग लियाजा रहा है, इस कार्य कोबढ़ाए जाने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत केनारे को को साकार करना है। कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है ,इससे पहले स्कूलों और खेलों के मैदानों कोमनरेगा के तहत व्यवस्थित करा लिया जाए। उन्होंने ग्रामीणों और खासकर मजदूरों सेअपील की कि वह 21 जून को खेल मैदानों में योग करें और इस परंपरा को आगे भी बढ़ातेरहें।


देश के निर्माणमें मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान



उन्होंने कहा किदेश के निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान है। सड़क, पुल, पुलिया, भवन सभी  मजदूरों केपसीने से बने हैं ।देश और राज्य के विकास में मजदूरों का पसीना हमेशा बहा है।मजदूर देश निर्माण की नीव की ईट रखते हैं। श्रमिकों की जरूरतों को पूरा किया किएबिना विकास अधूरा रहेगा। श्रमिक सरकार की नजर में बहुत महत्वपूर्ण हैं और सरकार कालक्ष्य है  कि मजदूरों के जीवन में खुशहालीआए और इसीलिए सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों ,गरीबों के घर में पीने के पानी, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन ,आदि सब दिया गया है और आगे भी दिया जातारहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी /कर्मचारी और श्रमिक मिलकर आने वाली पीढ़ियों केलिए स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आएमजदूरों ने भी अपने अनुभव साझा  किये।

 


इस अवसर पर अपरमुख्य सचिव ग्राम्य विकास, पंचायती राज एवं राजस्व , मनोज कुमार सिंह ग्राम्य विकासआयुक्त वी के सिंह ,अपर आयुक्त मनरेगा, योगेश कुमारसंयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास राजेशकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...