बाराबंकी: सब्बल से वार कर की हत्या, फिर चढ़ाई कार
जहांगीराबाद इलाके में साढ़े चार माह पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को मृतक के सगे भाई ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हत्या में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया है।
जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम गुंजौली निवासी राधेश्याम की 11 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में उसके पुत्र ओमकारनाथ वर्मा ने 22 अप्रैल को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने चाचा रामनरेश व उनके पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी रमाकांत भारतीय, थाना प्रभारी जहांगीराबाद अजय कुमार सिंह की टीमों ने छानबीन के दौरान रामनरेश, उसके साथी जमाल खान निवासी गुलरिया गार्दा, चांद निवासी नबीगंज व बब्लू खां उर्फ नबी निवासी आजादनगर को दामोदरपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त रामनरेश के मुताबिक भाई राधेश्याम ने अपनी बुआ की देवा के मित्तई स्थित जमीन का भी बैनामा कराया लिया था। इसी रंजिश में पूर्व में दो बार पीछा कर हत्या की कोशिश की थी। 11 अप्रैल की शाम रामनरेश ने अपने साथियों के साथ राधेश्याम का बाजार से घर जाते समय कार से अपहरण कर लिया और लोहे के सब्बल से सिर पर वारकर हत्या कर दी थी। साथ ही सड़क दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से सड़क पर शव को रखकर कार चढ़ा दी थी। रामनरेश ने अपने साथियों को आभूषणों का लालच दिया था। अभियुक्तों के पास सेे आलाकत्ल, चार मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ है। अभियुक्तों पर अपहरण की धारा बढ़ाई गई। वहीं दो नामजदगी गलत पाई गई।