IPL 2022: आज होगा कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकबला, जाने आज की पिच का हाल
आज का मुकाबला ब्रेबौर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे होगा.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। जहां कोलकाता ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैच जीते और 3 मैच हारे हैं. वहीं राजस्थान ने इस सीजन अभी तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैच जीते और 2 मैच हारे हैं
कोलकता नहीं करना चाहेगी बदलाव
कोलकता के लिए अपने पहले मैच में आरोन फिंच कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन पर काफी ज्यादा दबाव होगा. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती पर भी सबकी नजर होगी. ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के संघर्ष की वजह से कोलकता को लगातार नुकसान हो रहा है।
राजस्थान भी नहीं करना चाहेगी कोई बदलाव
राजस्थान भले ही पिछला मैच हार गई हो लेकिन वो इस मैच में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वो खेल के हर विभाग ने संतुलित लग रहे हैं. ऐसे में वो बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकते हैं।
आइये जानते हैं मुकाबले की पिच का हाल
ब्रेबौर्न स्टेडियम की पिच फ्लैट है जहां तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है. यहां स्पिनर्स ज्यादा सफल होते हैं. ब्रेबोर्न स्टेडियम का मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पर खेले गए पिछले मैच में काफी रन बने थे. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भी ढेरों रन बनने की उम्मीद है. क्योंकि दोनों टीमों के पास जबरदस्त पावर हिटर हैं. यहां टॉस जीतकर कर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी
दोनों टीमों में कौन-कौन से हैं खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, रॉसी वेन डैर डुसैन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरॉन हेटमायर, संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, अनुनय सिंह, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, नाथन कुल्टर नाइल, नवदीप सैनी, कुलदीन सेन, ओबेद मैक्कॉय, तेजस बरोका, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट.
कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।