कहानी IPS वृंदा शुक्ला की, जिन्होंने मुख्तार अंसारी की बहू को जेल में ही पकड़ लिया
जेल के औचक दौर पर निकली थीं SP वृंदा शुक्ला.
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की SP (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) IPS वृंदा शुक्ला. मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो की गिरफ्तारी के बाद IPS वृंदा शुक्ला का नाम सुर्खियों में छा गया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट की SP वृंदा शुक्ला और DM अभिषेक आनंद ने जेल के औचक दौरे के दौरान मुख्तार अंसारी की बहू को पकड़ा. निखत अंसारी जेल में बंद अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची थी.
आरोप है कि वो अवैध रूप से मुलाकात करने पहुंची थी. रिपोर्ट के मुताबिक निखत बानो को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद वृंदा शुक्ला की काफी चर्चा हो रही है.
कौन हैं वृंदा शुक्ला?
वृंदा शुक्ला इस समय चित्रकूट की SP के पद पर तैनात हैं. इससे पहले नोएडा में DCP महिला सुरक्षा के पद पर तैनात थीं. वृंदा शुक्ला महिलाओं, बच्चों और पीड़ित-शोषितों के मुद्दों पर काफी सक्रिय रहती हैं. समसामयिक मुद्दों पर लेख भी लिखती हैं, जो अखबारों और वेबसाइट पर छपते हैं.
कहां हुई पढ़ाई-लिखाई?
वृंदा शुक्ला की स्कूली पढ़ाई हरियाणा के कार्मल कॉन्वेंट और कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी स्कूल से हुई. आगे की पढ़ाई पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से की. इसके बाद अमेरिका की ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. अमेरिका के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से भी डिग्री हासिल की.
पति भी SP हैं
IPS वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल यूपी के चंदौली जिले के SP हैं. अंकुर और वृंदा की स्कूली पढ़ाई साथ हुई थी. दोनों हरियाणा के अंबाला में पड़ोसी थे. दोनों ने प्राइवेट नौकरी भी की है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल ने अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हुए UPSC एग्जाम की तैयारी की थी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का एग्जाम पास करने के बाद साल 2014 में वृंदा शुक्ला और 2016 में अंकुर अग्रवाल IPS के लिए चुने गए. वृंदा और अंकुर ने IPS अधिकारी बनने के बाद शादी की. इनकी शादी 9 फरवरी 2019 को हुई थी.